डेस्क रिपोर्ट। अपनी शादी में खूबसूरत नजर आने के लिए पुलिसकर्मी मनोरंजन पासवान को हेयर ट्रांसप्लांट कराना जान पर भारी पड़ गया, 28 साल के बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस में तैनात आरक्षक मनोरंजन की हेयर ट्रांसप्लांट कराने के 24 घंटे बाद मौत हो गई, बताया जा रहा है कि हेयर ट्रांसप्लांट के बाद अपने सरकारी निवास में आने के बाद मनोरंजन के सिर में तेज दर्द और सीने में जलन होने लगी, उसके साथी उसकी बिगड़ती हालत देख घबरा गए और उसे फौरन अस्पताल लेकर दौड़े लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें… NLIU मामला, कुलपति ने जांच बैठाई, चीफ जस्टिस को भी दी सूचना
मनोरंजन की 11 मई को शादी होने वाली थी, उसके सिर के आगे के बाल झड़ने से परेशान मनोरंजन ने हेयर ट्रांसप्लांट कराने का फैसला किया, जिसके बाद वह पटना के बोरिंग रोड स्थित हेयर ट्रांसप्लांट एंड स्किन केयर सेंटर पहुंचा जहां 9 मार्च को उसका हेयर ट्रांसप्लांट किया गया, उसी दिन वह ट्रीटमेंट करवाकर वापस अपने कमरे में लौटा लेकिन फिर वह उठ न सका। बताया जा रहा है कि स्किन केयर सेंटर से हेयर ट्रांसप्लांट 51,000 रुपए में तय हुआ था। वही डाउन पेमेंट के रूप में मनोरंजन ने 11,767 रुपए ऑनलाइन पेमेंट भी कर दिया था। वहीं 4000 रुपए प्रति महीने EMI के रूप में देनी थी। घटना के बाद परिजन सदमे की हालत में है, वे स्किन केयर सेंटर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। मनोरंजन की मौत के बाद से स्किन केयर सेंटर वालों का फोन बंद है। सेंटर भी बंद है। घटना के बाद परिजनों ने एस के पुरी थाने में लिखित शिकायत की है।
