World Class Railway Station : भारत इन दिनों विकास कार्यों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। विश्वभर में भारत का नाम गौरव से लिया जाता है। इसी कड़ी में भारत एक बार फिर नया इतिहास रचने को तैयार है। दरअसल, उदयपुर स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है। जिसपर केंद्र सरकार कुल 354 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं, जिसे पांच चरणों में पूरा किया जाएगा और स्टेशन का निर्माण कार्य वैश्विक स्तर पर होगा जो कि अपने आप में बड़ी उपलब्धी है। इस वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। जिसे विदेशों के रेवले स्टेशन की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें…
3 सालों में बनकर तैयार
मौजूदा हालात की बात करें तो उदयपुर स्टेशन में फिलहाल साइट लेबोरेटरी और लेबर कैंप सहित कार्यालय का निर्माण किया जा रहा है। स्टेशन के बाहर लोगों की व्यवस्था के लिए पार्किंग बनाई जा रही है। इसके अलावा, स्टेशन में एंट्री और एग्जिट के लिए अलग- अलग द्वार बनाए जा रहे हैं। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यह वर्ल्ड क्लास स्टेशन आने वाले तीन सालों में बनकर तैयार हो जाएगा।
लोगों को मिलने वाली सुविधाएं
- 20 लिफ्ट
- अनारक्षित वेटिंग रूम
- फर्स्ट क्लास वेटिंग रूम
- 72 मीटर चौड़ाई का कॉन्कोर्स एरिया
- पूरे स्टेशन परिसर में कुल 26 नए स्वचालित सीढ़ियां
- फुटओवर ब्रिज का स्काई वॉक से कनेक्सन
- बैगेज स्कैनर
- कोच इंडिकेटर
आधुनिक रूपरेखा
इसे बिल्कुल आधुनिक रूपरेखा दी जा रही है। वहीं, बात करें निजी रेलवे स्टेशन की तो भारत का पहला निजी रेलवे स्टेशन रानी कमलापति (बदला हुआ नाम) का निर्माण किया गया। जिसका उद्धाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर, 2021 को किया था। जिसकी रूपरेखा बिल्कुल आधुनिक हवाई अड्डे की तरह है, इसमें लोगों को इकोनोमी क्लास वाली फीलिंग आती है। स्टेशन पर साफ- सफाई से लेकर वाहन पार्किंग तक की सुविधा अपने आप में अनोखी है।