हरियाणा, डेस्क रिपोर्ट। अपनी बेटी की शादी करना हर बाप का सपना होता है, मगर कैसा हो जब बेटी की शादी ही बाप के लिए फांसी का फंदा बन जाए, एक ऐसा ही मामला हरियाणा के रेवाड़ी से आया है, जहां दहेज की मांग के चलते एक पिता ने अपनी बेटी के शादी कार्ड पर ही सुसाइड नोट लिखकर मौत को गले लगा लिया।
पेशे से ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले कैलाश तंवर से उसके बेटी के होने वाले ससुर ने 30 लाख रूपए की शादी करने की डिमांड की थी, लेकिन कैलाश तंवर ने 13 से 15 लाख रुपए तक का इंतजाम तो कर लिया था पर अचानक से 30 लाख के दहेज की डिमांड से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि आरोपी पक्ष ने कहा था कि अगर 30 लाख रूपए की शादी नहीं की तो लगन लेकर मत आना। मृतक पिता बेटी की शादी का कार्ड देने के लिए अपनी बहन के घर आया हुआ था, इसी दौरान ससुराल पक्ष ने अचानक से 30 लाख के दहेज की डिमांड कर ली जिससे परेशान होकर मृतक पिता ने अपनी ही बहन के घर के एक कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक ने बेटी के कार्ड पर लिखे सुसाइड नोट पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से अपील करते हुए लिखा कि दहेज के लोभियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
बता दें कि ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले कैलाश तंवर पाड़ला का रहने वाला हैं, जिसने अपनी बेटी की शादी गुरुग्राम के कासन के रहने वाले सुनील कुमार के बेटे रवि से तय की थी। वही बेटी की शादी 25 नवंबर को होने वाली थी।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि बिचौलियों के माध्यम से वर पक्ष 30 लाख के दहेज की मांग कर रहा था। बताया जा रहा है कि वर पक्ष ने कहा था कि अगर 30 लाख की शादी नहीं कर सकते तो लगन मत लाना। जिसके बाद वधू पक्ष वर पक्ष के पास अपनी अपील लेकर गया था कि उनकी आर्थिक स्थिति इतनी नहीं है कि वह 30 लाख की शादी कर सकें, लेकिन वो नहीं माने।
मौत को गले लगाने से पहले मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा कि हमने अपनी बेटी का रिश्ता गुरुग्राम के कासन के रहने वाले सुनील कुमार के बेटे रवि से तय किया था। मैंने शादी के लिए सारी तैयारियां कर ली थी। अपनी हैसियत के हिसाब से मैंने 13 से 15 लाख रुपए तक का इंतजाम कर लिया था।लेकिन वर पक्ष बार-बार दहेज के लिए परेशान करता रहा था। मैं अपनी हैसियत से बाहर जाकर इतना खर्च नहीं कर सकता, इसलिए अपनी इज्जत बचाने के लिए मैं कासन गया लेकिन उन लोगों ने रिश्ता करने से मना कर दिया।
अब मैं जिंदा नहीं रह सकता। मेरी मौत का जिम्मेदार सुनील कुमार और उसका परिवार है। वही मुख्यमंत्री से अपील करते हुए हैं मृतक ने लिखा कि मेरी मुख्यमंत्री और अन्य बुद्धिजीवियों से गुहार है कि दहेज के लोभीओं को सख्त से सख्त कार्रवाई कर सजा दी जाए। मेरा जो लेनदेन है, वह इस तरह से है। गाड़ी टाटा-407 है, जिनके नं. एचआर 47सी 9965 और 2748, आज से उनका मालिक मेरे वारिस हैं। कृपया मेरा आखिरी प्रणाम, मोदी जी, मनोहर लाल जी, अशोक गहलोत जी, भंवर जितेंद्र सिंह जी आपको मेरी तरफ से आखिरी राम-राम.।