डबरा,सलिल श्रीवास्तव। लोकायुक्त ग्वालियर ने आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए फर्जी आरआई बन कर लोगों को ठगने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। लोकायुक्त पुलिस आरआई द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंची थी पर जब उन्हें पता लगा कि जिस पर उन्होंने कार्रवाई की है वह आरआई ही नहीं है, तो वह सकते में आ गई। क्योंकि अमूमन लोकायुक्त सिर्फ शासकीय कर्मियों पर ही कार्रवाई करती है यह पहला मौका होगा जब लोकायुक्त ने अशासकीय व्यक्ति पर कार्रवाई की है फिलहाल इस मामले में फर्जी आरआई सोबरन सिंह,रिटायर्ड एसएलआर बलराम मोदी,एसएलआर ग्वालियर रविनंदन तिवारी को आरोपी बनाया गया है वह पूरी कार्रवाई लोक सेवा केंद्र डबरा में अंजाम दी गई।
बता दें कि लोक सेवा केंद्र डबरा में पदस्थ लखपत सिंह की भूमि घाटीगांव अनुभाग के ग्राम सिमरिया टाका में है, जहां नक्शा दुरुस्त कराने के लिए आरआई बनकर सोबरन सिंह रजक द्वारा ₹20,000 की रिश्वत की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत लखपत सिंह ने पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने मामले को लोकायुक्त के हवाले करते हुए आदेशित किया था, जिस पर आज लोक सेवा केंद्र डबरा कार्यालय पर सोबरन सिंह रजक को लोकायुक्त पुलिस ने ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। जब लोकायुक्त ने सोबरन सिंह रजक से कड़ाई से पूछताछ की तो लोकायुक्त पुलिस के होश उड़ गए और उसने बताया कि मैं तो एक मोहरा हूं वह तो काम रिटायर एएसएलआर बलराम मोदी एवं एसएलआर ग्वालियर रविनंदन तिवारी के लिए करता है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर तीनों लोगों पर लोकायुक्त पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।यह पूरी कार्रवाई लोकायुक्त डीएसपी प्रदुमन पाराशर लोकायुक्त टीम प्रभारी इंस्पेक्टर रानी लता टीआई बृजमोहन नरवरिया प्रधान आरक्षक इकबाल खान धनंजय पांडे कॉन्स्टेबल नेतराम राजोरिया प्रमोद तोमर अंकित शर्मा सुरेंद्र विनोद इंद्रभान विशंभर सिंह बलवीर सिंह संजय शुक्ला के द्वारा अंजाम दी गई।