दमोह, गणेश अग्रवाल। जिले से अन्य जिलों की ओर जाने वाले रास्ते और दमोह के अंदर अनेक नगर और कस्बाई इलाके इन दिनों खराब सड़कों से जूझ रहे हैं। बारिश के पहले भी यह सड़कें खराब हो चुकी थी, वहीं बारिश ने और कसर निकाल कर रख दी, जिससे अब सड़कें तालाब बनती नजर आ रही हैं। दमोह जिले के पथरिया में किसी तालाब नुमा सड़क के गड्ढों में बत्तख तैरती हुई नजर आई।
दरअसल, जिले के पथरिया की सड़कें इन दिनों तालाब नुमा नजर आ रही हैं। थोड़ी सी बारिश में ही सड़कों के गड्ढों में तालाब जैसा पानी भर जाता हैं और इन गड्ढों में बत्तख तालाब जानकर तैरती हुई भी नजर आ रही हैं। यह बतख मूलतः तालाब में तैरती है, पोखर में तैरती है, लेकिन जब सड़क पर ही तालाब और पोखर जैसे गड्ढे बन जाएं तो उन में तैरने में क्या हर्ज है।
ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जिम्मेदारों को मुंह चिढ़ाती यह बतख सड़क के गड्ढों में तैर कर जिम्मेदारों को अपनी जिम्मेदारी का आभास करा रहे हैं। इसके बावजूद भी यदि यहां की सड़कों में कोई सुधार नहीं किया गया तो निश्चित ही कुंभकरण निद्रा की बात कहीं जाएगी.