किसान आंदोलन के चलते कुछ ट्रेनें रद्द, कुछ का बदला मार्ग, देखें लिस्ट

mp train news

रतलाम, डेस्क रिपोर्ट। देश में चल रहे किसान आंदोलन (Farmers Protest) का प्रभाव अब मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। जिसके चलते पश्चिम रेलवे (Western Railway) की कुछ ट्रेनें रद्द हो गई है। वहीं कई ट्रेनों (Trains) को रुट बदला गया और कुछ ट्रेनों को कुछ आंशिक तौर पर निरस्त कर दिया गया है।

Short terminated trains


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।