किसान आंदोलन के चलते कुछ ट्रेनें रद्द, कुछ का बदला मार्ग, देखें लिस्ट

Gaurav Sharma
Published on -
mp train news

रतलाम, डेस्क रिपोर्ट। देश में चल रहे किसान आंदोलन (Farmers Protest) का प्रभाव अब मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। जिसके चलते पश्चिम रेलवे (Western Railway) की कुछ ट्रेनें रद्द हो गई है। वहीं कई ट्रेनों (Trains) को रुट बदला गया और कुछ ट्रेनों को कुछ आंशिक तौर पर निरस्त कर दिया गया है।

Short terminated trains

14 दिसंबर को कुछ ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेटेड रहेगी। जिसमें बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर स्पेशल ट्रेन संख्या 02925 को चंडीगढ़ में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। बता दें कि ये ट्रेन चंडीगढ़-अमृतसर के बीच कुछ समय के लिए रद्द रहेगी। जिसके कारण 16 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन संख्या 02926 चंडीगढ़ से शॉर्ट ओरिजिनेट करने की बात कही जा रही है। जो अमृतसर-चंडीगढ़ के बीच आंशिक तौर पर निरस्त रहेगी।

Diverted trains 

ट्रेन संख्या 02903 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन को 12 दिसंबर को डायवर्ट किया गया था, जो डायवर्टेड मार्ग अमृतसर-जनडियाला-व्यास की जगह व्यास-तरन तारन-अमृतसर को चली। वहीं 13 दिसंबर को चली ट्रेन संख्या 02904 को वाया अमृतसर-तरन तारन-व्यास में चलाया गया।

दिल्ली मंडल से चलने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित

दिल्ली मंडल चलने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई है, क्योंकि दिल्ली मंडल में ब्लॉक लिया गया है। जिसके चलते ये कुछ ट्रेने प्रभावित होंगी। दिल्ली मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने कहा कि उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल के गाजियाबाद जंक्शन-सहारनपुर खंड में दोहरीकरण परियोजना के लिए 23 दिसंबर तक मेगा ब्लॉक लिया जाना प्रस्तावित किया गया है।

निरस्त रहने वाली ट्रेनें

  •  15 और 22 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 09111 वलसाड़-हरिद्वार
  •  16 और 23 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 09112 हरिद्वार-वलसाड़
  •  16 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 09017 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार
  •  17 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 09018 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन

जबलपुर-सोमनाथ स्पेशल एक्सप्रेस 

जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस मंडल से होकर चलती है, जो नड़ियाड स्टेशन पर रुकेगी। 15 दिसंबर से सोमनाथ से चलने वाली ट्रेन संख्या 01463 सोमनाथ-जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस और 14 दिसंबर से सोमनाथ से चलने वाली ट्रेन संख्या 01465 सोमनाथ-जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस नड़ियाड स्टेशन पर शाम 7:34 या 7:36 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह 15 दिसंबर से जबलपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 01464 जबलपुर-सोमनाथ स्पेशल एक्सप्रेस और 14 दिसंबर से जबलपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 01466 जबलपुर-सोमनाथ स्पेशल एक्सप्रेस नड़ियाड स्टेशन पर सुबह 06:40 या 06:42 बजे पहुंचेगी। साथ ही इस ट्रेन के आने और जाने के समय में कोई चेंजेस नहीं किया गया है।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है।इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।

Other Latest News