Bank New Service: आपके खाते में पैसे नहीं है फिर भी आप यूपीआई से पेमेंट करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। अब ऐसा किया जा सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने क्रेडिट लाइन सर्विस ऑफर करने की मंजूरी दे दी है। जिसके जरिए अब बैंक अकाउंट खाली होने के बाद भी यूपीआई पेमेंट किया सकता है। वहीं इस सर्विस को UPI Now, Pay Later सर्विस का नाम दिया गया है। जिसके तहत बैंक ग्राहक को खाता खाली होने के बाद भी यूपीआई पेमेंट करने की छूट देगा।
बता दें कि इससे पहले तक यूपीआई सिर्फ तब तक काम कर सकता था जब तक उसके अकाउंट में पैसे हों, ओवरड्राफ्ट अकाउंट हो, प्रीपेड वॉलेट या फिर क्रेडिट कार्ट लिंक हो।
इस तरह काम करेगी सुविधा
इस सुविधा के लिए सबसे पहले बैंकों को क्रेडिट लाइन के लिए अपने खाताधारकों का अप्रूवल लेना होता है। जिसके बाद कस्टमर की क्रेडिट लिमिट तय कर दी जाती है। अगर कस्टमर को कहीं पेमेंट करना है तो पहले से मंजूर लिमिट का उपयोग करते हुए वो उस पेमेंट का यूज कर सकता है। इसके बाद बैंक में आपको एक तयशुदा वक्त में वो पैसे जमा करने होंगे। वहीं इस पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा। आरबीआई ने सभी बैंकों को इस सुविधा को देने के लिए कहा है।
क्रेडिट लाइन ऐसे होगी तय
कस्टमर्स की क्रेडिट लाइन तय करने का भी एक तरीका होगा। जिसके तहत कस्टमर की पेमेंट हिस्ट्री, क्रेडिट हिस्ट्री की जांच की जाएगी। वहीं ये सारी सुविधाएं गूगल पे, फोन पे, पेटीएम जैसी सभी ऐप्स पर उपलब्ध होगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस व्यवस्था से यूपीआई का प्रचलन और भी अधिक बढ़ेगा। इस सुविधा उन लोगों के लिए भी लाभकारी होगा जो क्रेडिट कार्ड यूज नहीं करना चाहते या नहीं कर सकते। वो भी अपनी लिमिट के अनुसार इस नई सर्विस का लाभ उठा सकेंगे।