Astro Tips : ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसके जीवन में परेशानियां न हो। यह सब कुंडली में मौजूद नव ग्रहों की वजह से होता है। हालांकि कुछ लोगों के जीवन में परेशानियां सिर्फ साधारण सी होती है, लेकिन कुछ लोगों को उन परेशानियों की वजह से काफी कुछ जिंदगी में झेलना पड़ता है। इन्हें ठीक करने के लिए लोग कई तरह के उपाय भी करते हैं, लेकिन किसी भी तरह से उन्हें फायदा देखने को नहीं मिलता।
ऐसे में अगर नव ग्रहों की बदलती चाल की वजह से आपके जीवन में भी तकलीफें आ रही है तो आज हम आपको ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ उपाय में से ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिसको अपना कर आप अपने नवग्रह को शांत कर सकते हैं। इन उपायों में पशु पक्षियों को दाना डालना भी शामिल है। चलिए जानते हैं वह कौन से उपाय हैं जिन्हें अपना कर नवग्रहों को शांत किया जा सकता है –
ये है वो उपाय जो नव ग्रहों को करेंगे शांत
अगर आपकी कुंडली में सूर्य ग्रह कमजोर है और आप उसे मजबूत करना चाहते हैं तो आपको पक्षियों को रोजाना गेहूं खिलाना चाहिए। ऐसा करने से सूर्य की पीड़ा खत्म होती है। साथ ही कुंडली से सूर्य दोष भी दूर होता है और आपको काफी ज्यादा फायदे जीवन में देखने को मिलते हैं।
राहु और केतु की वजह से आपके जीवन में काफी ज्यादा परेशानियां आ रही है और आप इसको खत्म करने के लिए अब तक कई सारे उपाय का सहारा ले चुके हैं, लेकिन आपको कोई फायदा देखने को नहीं मिल रहा है तो आप राहु और केतु के नकारात्मक प्रभावों को दूर करने के लिए रोजाना पशु पक्षियों को बाजरा खिलाएं। ऐसा करने से आपको काफी ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं आपके जीवन में हो रही धन हानि और कामों में आ रही रुकावटें भी दूर होगी और आपके हर काम में सफलता मिलने लगेगी।
बुध ग्रह को शांत करने के लिए और उसके बुरे प्रभावों को खत्म करने के लिए आपको ज्योतिषों द्वारा बताए गए इस उपाय को करना चाहिए। इस उपाय में पक्षियों को मूंग की दाल खिलाना चाहिए। ऐसा करने से बुध ग्रह के दोष दूर होने के साथ-साथ बुध ग्रह की वजह से होने वाली परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है। यह सबसे कारगर उपाय माना जाता है।
शनि दोष या फिर शनि ग्रह के बुरे प्रभावों से बचने के लिए जातकों को रोजाना कुत्ते और कौवों को ग्रास खिलाना चाहिए। ऐसा करने से शनि दोष दूर होता है। साथ ही शनि के बुरे प्रभाव की वजह से जीवन में आ रही दिक्कतों से भी छुटकारा मिलता है। यह उपाय शनि देव को प्रसन्न करने के लिए सबसे ज्यादा कारगर माना जाता है।
गुरु ग्रह और गुरु दोष को दूर करने के लिए अगर आप अब तक कई सारे उपाय का सहारा ले चुके हैं, लेकिन आपको फायदा देखने को नहीं मिल रहा है तो आप रोजाना नियमित रूप से पक्षियों को चने की दाल के दाने खिलाना चाहिए। ऐसा करने से आपकी कुंडली से गुरु दोष दूर होगा। साथ ही बड़ी-बड़ी परेशानियां से छुटकारा मिलेगा। धन लाभ में भी फायदा होगा।
मंगल ग्रह के पूरे प्रभाव को दूर करने के लिए और मंगल दोष से छुटकारा पाने के लिए आपको रोजाना नियमित रूप से बंदरों को आटा और गुड़ खिलाना चाहिए। यह उपाय सबसे ज्यादा कारगर माना जाता है। इस उपाय को अपना कर आप मंगल ग्रह के बुरे प्रभावों को दूर कर सकते हैं। आपको काफी ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा।
डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।