Rajyog 2023 : इस खास राजयोग से चमकेगी 5 राशियों की किस्मत, सूर्य-बुध की युति, नौकरी-करियर में तरक्की-पदोन्नति, आय में वृद्धि-धनलाभ के योग

Pooja Khodani
Published on -
grah gochar 2023

Budh-Surya/Budhaditya Rajyoga 2023 : बुधादित्य राजयोग को ज्‍योतिष में बेहद शुभ माना जाता है। यह योग जिस व्यक्ति की कुंडली में होता है, वह व्यक्ति समाज में मान-सम्मान, धन वैभव और प्रतिष्ठा प्राप्त करता है। वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार ग्रहों के राजा सूर्य इस समय वृषभ राशि में हैं और 15 जून 2023 तक इसी राशि में संचरण करेंगे और हाल ही में 7 जून 2023 को ग्रहों के राजकुमार बुध भी राशि परिवर्तन करके वृषभ राशि में प्रवेश कर गए हैं, इससे वृषभ राशि में बुध-सूर्य की युति से बुधादित्‍य राजयोग बन गया है । वहीं गुरु और चंद्रमा मकर राशि में होने  से गजकेसरी योग भी बन रहा है, जो कई राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है।

क्या होता है बुध आदित्य योग

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आदित्य का मतलब सूर्य से होता है इस तरह से जब कुंडली में सूर्य और बुध दोनों ग्रह एक साथ मौजूद हों तो बुधादित्य योग बनता है। बुधादित्य योग कुंडली के जिस भाव में मौजूद रहता है उसे वह मजबूत बना देते है। कुंडली में बुध और सूर्य के एक साथ होने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है। सौरमंडल में सूर्य के सबसे नजदीक बुध ग्रह ही होता है, ऐसे में कुंडली में बुध और सूर्य ज्यादातर समय एक साथ ही दिखाई देते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)