Rajyog 2023 : सावन में इस राजयोग के बनते ही 5 राशियों पर होगी धन की वर्षा! बुध-शुक्र की युति, सफलता-पदोन्नति के प्रबल योग

Pooja Khodani
Updated on -

Budh Gochar/Mercuri Transit/Rajyog : ग्रहों के राजकुमार और बुद्धि के कारक ग्रह बुध एक बार फिर जुलाई में राशि परिवर्तन करने जा रहे है। ज्योतिष के अनुसार, बुध 25 जुलाई दिन मंगलवार को सुबह 04 बजकर 38 मिनट पर कर्क ने निकलकर सिंह राशि में गोचर करेंगे, जो 1 अक्टूबर रात 08 बजकर 45 मिनट तक यही रहेंगे, उसके बाद बुध का गोचर कन्या रा​​शि में होगा।

ज्योतिष के अनुसार,  इस दौरान शुक्र-बुध की युति से लक्ष्मी नारायण योग भी बनेगा, जिसका प्रभाव 7 अगस्त तक रहेगा, क्योकि 7 अगस्त को सुबह 10:37 बजे ​शुक्र कन्या राशि में गोचर कर जाएंगे और यह लक्ष्मी नारायण योग खत्म हो जाएगा। शुक्र को भौतिक सुख-सुविधाओं, सौंदर्य और यश का कारक तो बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क शक्ति और बिजनेस का कारक माना जाता है। इस योग से जातकों को धन संपत्ति के साथ करियर और कारोबार में बड़ा लाभ मिलेगा।

इन राशियों को मिलेगा बड़ा लाभ

सिंह राशि : बुध का गोचर लाभदायी रहने वाला है।आय में वृद्धि और सफलता के प्रबल योग बनेंगे। करियर की उन्नति के लिए अच्छा समय है। जो लोग प्रेम संबंध में हैं, उनकी लव लाइफ सुखद हो सकती है। लाइफ पार्टनर के साथ बॉन्डिंग बहुत अच्छी होगी। विदेश यात्रा के योग है, जो आपके लिए फलदायी साबित होंगी। करियर की दृष्टि से भी यह गोचर आपके लिए शानदार रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको लीडरशिप मिल सकती है। बिजनेस करने वाले जातकों को लाभ होंगे। जीवनसाथी के साथ अच्छे संबंध रहेंगे। आपके वैवाहिक रिश्ते में मजबूती आएगी। स्वास्थ्य पहले से अच्छा रहेगा। नए लोगों से मुलाकात होगी, जो आपके लिए अच्छा है।

कन्या राशि : यह राजयोग जातकों के लिए फलदायी साबित होगा। आय में वृद्धि के प्रबल योग और बिजनेस में लाभ के साथ कोई शुभ समाचार मिल सकता है।जो लोग बिजनेस से जुड़े हैं, उनको विदेशी निवेश या फिर विदेश में काम का अवसर मिल सकता है। शिक्षा प्रतियोगिता से जुड़े लोगों को परीक्षा में सफलता मिलने के योग है।दांपत्य जीवन सुखमय होगा। प्रॉपर्टी से जुड़े वाद-विवाद में आपको सफलता मिल सकती है। धन लाभ के भी योग बनेंगे।पुराने निवेश से लाभ के आसार हैं।संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है।

मिथुन राशि : बुध का गोचर जातकों के लिए शुभ साबित हो सकता है। नौकरी और व्यापार दोनों के लिए समय अनुकूल रहेगा। नौकरीपेशा को प्रमोशन का लाभ मिल सकता है। 69 दिनों में आप कोई नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं या फिर उसमें निवेश कर सकते हैं। गोचर काल के दौरान निवेश करना लाभकारी होगा। करियर की दृष्टि से यह गोचर अनुकूल साबित होगा।  विदेश में नौकरी के योग बन रहे हैं। बिजनेस करने वाले जातक इस दौरान उच्च धन लाभ अर्जित कर सकेंगे। जीवन साथी की ओर से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।

तुला राशि : लक्ष्मी नारायण योग आपकी राशि के जातकों के लिए वरदान सिद्ध हो सकता है। भाग्य प्रबल होगा और बिजनेस में मुनाफा मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों के आय में भी वृद्धि होगी।खर्च कम होंगे। मानसिक शांति रहेगी। नौकरी के ऑफर आ सकते है, नौकरी में प्रमोशन मिलने के भी योग है बिजनेस का विस्तार और निवेश के लिए समय बहुत अनुकूल है।धन का संकट दूर होगा और नौकरीपेशा को कोई खुशखबरी मिल सकती है।निवेश के लिए समय अनुकूल साबित हो सकता है, भविष्य में यह निवेश फायदा दे सकता है।

धनु राशि : बुध का गोचर अच्छा साबित होगा। नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है।नौकरी में विदेश यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। बिजनेस करने वाले लोगों को मुनाफा होगा। व्यापार में सफलता पाने के लिए आप नई योजनाएं बना सकते हैं, इसमें सफलता के योग है। कड़ी मेहनत और भाग्य की बदौलत आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे।ष आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधार होगा। परिवार की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगे। हालांकि पिता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं।

कुंडली में बेहद शुभ माना जाता है यह राजयोग

लक्ष्मी नारायण योग : यह एक बेहद शुभ योग माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में इसका विशेष महत्व बताया गया है। जब किसी भी राशि में बुध और शुक्र ग्रह दोनों एक साथ होते हैं, तो लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होता है। ज्योतिष में यह योग बेहद शुभ माना जाता है, इससे लक्ष्मी नारायण की एक साथ कृपा बरसती है। जिन लोगों की कुंडली में यह योग बनता है वह लोग बहुत प्रतिभावान होते हैं।

बुधादित्य राजयोग : कुंडली में बुध और सूर्य के एक साथ होने से बुधादित्य योग बनता है। अगर किसी व्यक्ति के प्रथम भाव में बुधादित्य योग बन रहा हो तो ऐसे में उस व्यक्ति को मान-सम्मान और यश की प्राप्ति होती है। बुधादित्य योग कुंडली के जिस भाव में होता है उसे प्रबल बनाने का काम करता है।बुध और सूर्य ग्रह के एक साथ एक ही घर में होने से यह विशेष फल प्रदान करता है. बुधादित्य योग के बनने से जातक करियर के प्रति गंभीर रहता है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News