Rajyog 2023: गुरु-शुक्र से ‘पंचग्रही योग’ सहित 2 राजयोग का निर्माण, वृषभ-सिंह-वृश्चिक सहित दो राशियों को धन, वैभव, सम्मान, व्यापारिक विस्तार, प्रतिष्ठा, नौकरी, सफलता

rajyog

Astrology, Panchgrahi Yog 2023, Akhand Samarajya Rajyog : ज्योतिष शास्त्र में कुंडली में कई तरह के ग्रहों का राशि परिवर्तन योग का कारण होता है।  किसी न किसी ग्रहों के राशि परिवर्तन सहयोग से योग और राजयोग का निर्माण होता है। कुंडली के कई ऐसे योग है, जो बेहद शुभ माने जाते हैं। इन्हीं योगों में से एक योग होता है “पंचग्रही योग”

पंच ग्रही योग

पंच ग्रही योग को ज्योतिष में बेहद शुभ माना जाता है ज्योतिष के अनुसार जब किसी घर में 5 ग्रह एक साथ आते, तब पंच ग्रही योग का निर्माण होता है। ऐसे जातक को जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। समाज में मान सम्मान, प्रतिष्ठा का पद प्राप्त होता है। साथ ही उच्च पद पर इनकी नियुक्ति होती है। पंच ग्रही योग हर जातक के लिए शुभ हो,, ऐसा भी आवश्यक नहीं है। कईयों के विपरीत प्रभाव पड़ने के कारण पर चल रही योग का लाभ जातकों को नहीं मिल पाता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi