Shash Rajyog, Bhadra Rajyog, Astrology : ग्रहों और नक्षत्रों के राशि परिवर्तन से कई महत्वपूर्ण योग और राजयोग का लाभ जातकों को मिल रहा है। नवीन योग और राजयोग का निर्माण होने से जातकों के जीवन में इसके अनुकूल और प्रतिकूल प्रभाव भी पढ़ते हैं। ज्योतिष शास्त्र में शश और भद्र राजयोग का बेहद महत्व है।
17 जून से शनि वक्री अवस्था में गोचर करेंगे। वक्री अवस्था में शनि के गोचर के साथ ही एक तरफ जहां वह केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण करेंगे। वहीं दूसरी तरफ जातकों को भद्र योग और शश राजयोग का भी लाभ मिलेगा। बुध के गोचर से भद्रा राजयोग का लाभ मिलेगा।
शश राजयोग का निर्माण
शनि 17 जून को कुंभ राशि में वक्री होंगे और इस ग्रह चाल में वह रात 10:48 पर वक्री अवस्था में गोचर करेंगे, ऐसे में अनुकूल राजयोग यानी शश राजयोग का लाभ 3 राशियों को मिलेगा। शनि 111 दिन तक वक्री रहेंगे।
शश राजयोग का लाभ
सिंह
सिंह राशि के जातकों को 30 साल बाद बनने वाले इस राजयोग से काफी लाभ मिलने वाला है। खुद का व्यवसाय शुरू करेंगे। व्यक्तित्व और समग्र रूप से आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। अप्रत्याशित धन लाभ के संकेत मिले। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। सामंजस्य में वृद्धि होगी। कार्यालय में आपके कार्य की प्रतिष्ठा होगी। सुख और समृद्धि का लाभ मिलेगा।
वृश्चिक
वृश्चिक राशि वालों को शनि के वक्री अवस्था का महत्व पूर्ण लाभ मिलेगा। पेशेवर लाभ मिलने के साथ ही वेतन वृद्धि और पदोन्नति हो सकती है। सेवाओं के विस्तार करने साथ एक बड़े अनुबंध पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं। कोई अप्रत्याशित तरीके से आर्थिक मदद कर सकता है। इसके साथ ही वित्तीय सहायता उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य और समृद्धि जीवन जीने के लिए यह दिन बेहद शुभ माना जाएगा। साथ ही आय और आर्थिक लाभ में भी वृद्धि होगी।
कुंभ
कुंभ राशि वाले को शश राज योग का लाभ मिलेगा। प्रचुर समृद्धि और भाग्य का लाभ उन्हें मिल सकता है। इसके साथ ही कार्य को पूरा करने का सोचेंगे। प्रतियोगी परीक्षा में छात्र अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उच्च अध्ययन के लिए विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। नौकरी मिल सकती है। करियर का लाभ मिलेगा।
भद्र राजयोग का लाभ
जून महीने के अंत में बुध ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे।। 24 जून को मिथुन राशि में बुध के प्रवेश के साथ ही भद्र महापुरुष राजयोग का निर्माण होगा।
3 राशियों पर भद्र महापुरुष राजयोग का लाभ
तुला
बुध का राशि परिवर्तन तुला के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है। भाग्य स्थान में भ्रमण करने के साथ ही शुक्र ग्रह और बुध ग्रह की मित्रता होने से इनके यात्रा के अवसर प्राप्त होंगे। परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को शुभ समाचार मिलेगा। इसके साथ ही प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
कुंभ
कुंभ राशि के लिए बुध का गोचर बेहद शुभ माना जा रहा है। बुध ग्रह भाग्य भाव में गोचर करेंगे। ऐसे में संतान संबंधी शुभ समाचार मिलेगा। तरक्की के योग बनेंगे। आकस्मिक धन अर्जित हो सकता है। प्रेम संबंध में सफलता मिलेगी।
मीन
मीन राशि में बुध का गोचर बेहद लाभकारी माना जा रहा है। बुध राशि के चतुर्थ भाव में संचार करेंगे। ऐसे में वाहन और संपत्ति खरीदने के आसार बनते नजर आ रहे हैं। जमीन, रियल स्टेट सहित बैंकिंग बिजनेस से लाभ हो सकता है। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। सम्मान की प्राप्ति होगी।