Rajyog 2023 : शश और भद्र राजयोग से वृश्चिक-तुला सहित 5 राशियों को धन-वैभव, संपत्ति-समृद्धि, सम्मान-यात्रा लाभ, मिलेगी सफलता, शनि और बुध करेंगे भाग्योदय

Shash Rajyog, Bhadra Rajyog, Astrology : ग्रहों और नक्षत्रों के राशि परिवर्तन से कई महत्वपूर्ण योग और राजयोग का लाभ जातकों को मिल रहा है। नवीन योग और राजयोग का निर्माण होने से जातकों के जीवन में इसके अनुकूल और प्रतिकूल प्रभाव भी पढ़ते हैं। ज्योतिष शास्त्र में शश और भद्र राजयोग का बेहद महत्व है।

17 जून से शनि वक्री अवस्था में गोचर करेंगे। वक्री अवस्था में शनि के गोचर के साथ ही एक तरफ जहां वह केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण करेंगे। वहीं दूसरी तरफ जातकों को भद्र योग और शश राजयोग का भी लाभ मिलेगा। बुध के गोचर से भद्रा राजयोग का लाभ मिलेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi