- घर में बरकत लेगी फिटकरी
- तिजोरी में रखने से माता लक्ष्मी होगी प्रसन्न
- नकारात्मकता को दूर करेगी फिटकरी
Astro Tips: हिंदू धर्म में ज्योतिष को बहुत अधिक महत्व दिया गया है। हम जो भी पूजन पाठ रात अनुष्ठान करते हैं वह सब कुछ ज्योतिष पर ही आधारित होता है। इतना ही नहीं हम दैनिक जीवन में जो काम करते हैं उनका भी कहीं ना कहीं ज्योतिष से संबंध है। यही कारण है कि रोजाना की जाने वाली पूजन पाठ हो या फिर कोई उपाय हम ज्योतिष की दृष्टि से ही इसे करते हैं।
व्यक्ति जब अपने जीवन में किसी तरह की परेशानी का सामना कर रहा होता है तो उसका समाधान वो ज्योतिष में ही ढूंढता है। वो कोई सकारात्मक परिणाम प्राप्त करना चाहता है, तब भी वह ज्योतिष के उपाय अपनाता है।
फिटकरी के उपाय (Astro Tips)
फिटकरी एक ऐसी चीज है जिसका उपयोग घर के बहुत से काम में किया जाता है। घरेलू उपयोग के अलावा पूजन पाठ में भी इसका महत्व माना गया है। तिजोरी में फिटकरी रखने का भी एक अलग महत्व है। चलिए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं।
दूर होगी नकारात्मकता
फिटकरी खाने पीने के तौर पर तो काम आती है, लेकिन इसका उपयोग नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए भी किया जाता है। अगर आप नकारात्मक ऊर्जा से परेशान चल रहे हैं तो आपको फिटकरी का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
धन के लिए फिटकरी (Alum)
हर व्यक्ति अपने जीवन में धन, वैभव और संपन्नता प्राप्त करना चाहता है। अगर आपकी भी यही इच्छा है तो आप इसे तिजोरी में या धन रखने की जगह पर रख सकते हैं। करने से कभी भी घर में पैसों की कमी नहीं होगी।
माता लक्ष्मी होगी आकर्षित
घर की तिजोरी में हम सभी अपना धन और महत्वपूर्ण सामान रखते हैं। यह कहां जाता है की तिजोरी में लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे में अगर हम फिटकरी तिजोरी में रखते हैं तो माता लक्ष्मी आकर्षित होती हैं और व्यक्ति को सुख समृद्धि और धन वैभव का आशीर्वाद देती है। इस उपाय से कभी भी धन को रोकने वाला दोस्त नहीं लगता।
ग्रह होंगे शांत
फिटकरी की सहायता से न सिर्फ व्यक्ति अपनी धन संपत्ति में जाप कर सकता है बल्कि ग्रहों को शांत भी कर सकता है। अगर किसी ग्रह की वजह से धन अभाव हो रहा है तो फिटकरी की मदद से क्रोधित ग्रह को शांत किया जा सकता है।
तिजोरी में कब रखें?
फिटकरी में तिजोरी रखने का उपाय आप अपने मन से कभी भी नहीं कर सकते। अगर इस शुभ दिन पर किया जाएगा तो यह सकारात्मक परिणाम देगा। अगर आप सब परिणाम प्राप्त करना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद लाल कपड़ों में फिटकरी बांधकर अपनी तिजोरी में रखें। ये उपाय देखते ही देखते अपना चमत्कार दिखाएगा आपको धन का अभाव दूर हो जाएगा।
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।