Chandra Grahan 2024: साल का पहला चन्द्र ग्रहण होली पर, पढ़ें टाइम और सूतक काल के बारे में

भारत में रहने वाले लोगों के लिए ये जानना जरूरी है कि ये चन्द्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए इसका सुटक मान्य नहीं होगा अर्थात होली या फिर अन्य किसी भी शुभ कार्य, धार्मिक कार्य पर चन्द्र ग्रहण का असर नहीं होगा, आपको बता दें की ये चन्द्र ग्रहण उपच्छाया चन्द्र ग्रहण है, दूसरा चन्द्र ग्रहण 18 सितम्बर 2024 को पड़ेगा।  

Atul Saxena
Published on -
lunar eclipse

Chandra Grahan 2024:  इस साल का पहला चन्द्र ग्रहण होली वाले दिन लग रहा है। वैसे तो चन्द्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण को वैज्ञानिक खगोलीय घटना मानते हैं लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसका बहुत महत्व है। ग्रहों की तरह ग्रहण भी इन्सान को प्रभवित करते हैं। इस साल यानि 2024 में दो चन्द्र ग्रहण लगेंगे पहला चन्द्र ग्रहण होली वाले दिन 25 मार्च को लगेगा। ज्योतिषियों और अंकशास्त्रियों के मुताबिक करीब 100 साल बाद ऐसा अवसर आया है कि होली वाले दिन चन्द्र ग्रहण है। यहाँ जानते हैं इस ग्रहण के टाइम, सूतक काल और भारत में होने वाले प्रभाव के  बारे में …

ये है चन्द्र ग्रहण का समय (Chandra Grahan 2024 Timing)

होली (Holi 2024) वाले दिन यानि 25 मार्च को चंद्र ग्रहण (Lunar eclipse 2024)  सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर 03 बजकर 01 मिनट पर समाप्त हो जाएगा, इस हिसाब से चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 36 मिनट की रहेगी।

ये भी जानना जरूरी 

  • उपच्छाया से पहला स्पर्श : सुबह 10 बजकर 24 मिनट बजे
  • चन्द्र ग्रहण का परमग्रास : दोपहर 12 बजकर 43 मिनट बजे
  • उपच्छाया से अंतिम स्पर्श : दोपहर 03 बजकर 01 मिनट बजे
  • उपच्छाया की अवधि : 04 घंटे 36 मिनट 56 सेकण्ड

भारत में चन्द्र ग्रहण का प्रभाव 

भारत में रहने वाले लोगों के लिए ये जानना जरूरी है कि ये चन्द्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए इसका सुटक मान्य नहीं होगा अर्थात होली या फिर अन्य किसी भी शुभ कार्य, धार्मिक कार्य पर चन्द्र ग्रहण का असर नहीं होगा, आपको बता दें की ये चन्द्र ग्रहण उपच्छाया चन्द्र ग्रहण है, दूसरा चन्द्र ग्रहण 18 सितम्बर 2024 को पड़ेगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News