Vastu Tips: ये 5 उपाए मां लक्ष्मी को कर देगी प्रसन्न, जीवन में सुख- समृद्धि व धन की नहीं रहेगी कमी

Sanjucta Pandit
Published on -
vastu tips for money

Vastu Tips For Maa Laxmi : हर इंसान अपने घर, जीवन में सुख- समृद्धि, वैभव, यश, धन पाना चाहता है। पैसा कमाने के लिए वह दिन- रात मेहनत भी करता है लेकिन फिर भी ऐसा होता है कि उस पर मां लक्ष्मी की कृपा नहीं होती। तो आपने कभी इसके पीछे का कारण जानने की कोशिश की। बता दें इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। कई बार अनजाने में आपसे कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं जिसकी जानकारी आपको नहीं रहती और आपकी समस्याएं कम होने की बजाय बढ़ने लग जाती है। इसकी मुख्य वजह माता लक्ष्मी का आपसे नाराज होना हो सकता है, तो चलिए आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसे पांच उपाए बताएंगे, जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती है और वह कभी आपके घर से नहीं जाएंगी…

Vastu Tips: ये 5 उपाए मां लक्ष्मी को कर देगी प्रसन्न, जीवन में सुख- समृद्धि व धन की नहीं रहेगी कमी

ऐसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न

साफ-सफाई न करना: सबसे पहले हम आपको यह बता दें कि कुछ लोग आलस के कारण समय पर घर की साफ- सफाई नहीं करते। वह गंदे तरीके से घर को रखते हैं। ऐसे लोगों से भी मां लक्ष्मी हमेशा नाराज रहती है और उनके घर में कभी भी निवास नहीं करती। मां लक्ष्मी को साफ-सफाई बेहद प्रिय है। जिस घर में साफ सफाई होती है वहीं पर मां लक्ष्मी रहना पसंद करती है। यदि आपको मां लक्ष्मी को खुश करना है तो आप समय से घर को साफ करें। इसके अलावा, साफ- सफाई जैसे रोज नहाना, घर को साफ करना, समय पर बर्तन साफ करना इत्यादि इन बातों का खास ख्याल रखें, जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और आपके पास टिकेंगी।

अपशब्द बोलना: जो लोग साधारण बोलचाल में भी अपशब्दों का प्रयोग करते हैं या छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाते हैं, उनसे मां लक्ष्मी नाराज रहती है। इसका अंदाजा हमें नहीं हो पाता कि जाने- अनजाने हम ऐसे कौन से शब्द बोल रहे हैं, जिससे मां लक्ष्मी नाराज होती है। इसलिए सभी के साथ संयमता से, लहजे से, शालिनता से बात करें। यकिन मानिए मां लक्ष्मी अवश्य प्रसन्न होंगी।

गंदे कपड़े: वैज्ञानिक तौर पर गंदे कपड़े पहनना सेहत के लिए काफी नुकसानदेह माना गया है। इससे त्वचा संबंधित रोग भी हो सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गंदे कपड़े पहनने से महा लक्ष्मी नाराज हो जाती है। ऐसे व्यक्ति के पास कभी भी धन नहीं टिकता। इसलिए समय- समय पर अपने गंदे कपड़े साफ करें। पूजा करने के लिए साफ कपड़े पहन कर ही करें। रोज के पहने कपड़े को धूले और साफ कपड़े पहने, जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और आपके पास टिकेंगी।

दीपक जलाना: यदि किसी व्यक्ति के घर में सुबह एवं शाम दोनों समय दीपक नहीं जलाया जाता तो वहां पर मां लक्ष्मी का वास नहीं होता। जिस वजह से पूरे परिवार को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है जो लोग दोनों समय घर में दीपक जलाते हैं, माता लक्ष्मी उनसे जल्दी प्रसन्न हो जाती है। हमेशा उन पर कृपा बनाए रखती है। इसलिए सुबह- शाम

ज्यादा नींद: वैज्ञानिक तौर पर देखा गया कि देर तक सोना सेहत के लिए अच्छा नहीं होता। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, महालक्ष्मी ऐसे व्यक्ति से हमेशा नाराज रहती है जो देर रात तक जागता है और सुबह देर तक सोता है। ऐसे व्यक्ति को परिणाम स्वरूप धन की हानि होती रहती है। इसलिए समय से सोए और सुबह जल्दी उठें, जिससे आपका दिन भी अच्छा गुजरेजा और मां लक्ष्मी का भी आपके घर में वास होगा।

डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News