धर्म, डेस्क रिपोर्ट | कुछ दिनों में नवरात्रि का त्योहार शुरू होने वाला है। जिसे लेकर पूरे देश भर में तैयारियां शुरू की जा चुकी है। बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। बता दें कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर लोग अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं, नए-नए कपड़े खरीदते हैं, भगवान की नई प्रतिमा अपने घर में स्थापित करते हैं। ताकि उनके घर में मां का आशीर्वाद सदैव बना रहे। जिससे उनके घर में खुशियां बनी रहे। तो चलिए आपके घर में पूजा वाले स्थान को सावधानी से साफ सफाई करने के कुछ आसान तरीके बताते हैं। जिससे देवी मां को आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें – सीएम शिवराज के निर्देश, विकास कार्य में गुणवत्ता और जनता की संतुष्टि के स्तर का रखा जाए विशेष ध्यान
मंदिर को करें खाली
अगर आपके घर में लकड़ी की मंदिर है तो इसे सब साफ करने के लिए मंदिर को पहले खाली करें। सबसे पहले साफ और सूखे कपड़े से मंदिर को पोंछ लें। जिससे मंदिर में लगे जाले, अगरबत्ती के राख, फूल, पत्ती, पानी इत्यादि अच्छे से साफ हो सके और आप का मंदिर वापस चमकदार दिखे। केवल इतना ही नहीं, आप मंदिर को हर 15 दिन में खाली करके इस आसान तरीके का उपयोग करके साफ कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – Indore: 1 साल पहले आरोपितों ने की थी 45 लाख की ठगी, अब दीवारों चिपका रहे पोस्टर
भगवान को पहनाएं नए वस्त्र
मंदिर को साफ करने से पहले भगवान की सभी मूर्तियों को बाहर निकाल कर किसी साफ स्थान पर रखें। उनके सारे कपड़े को उतार कर साफ पानी में धो लें या फिर बाजार से भगवान के छोटे-छोटे नए वस्त्र भी खरीद कर उन्हें पहना सकते हैं। जिससे उनका रूप एकदम नया जैसा दिखेगा।
यह भी पढ़ें – नीमच : पक्षकार और वकील के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ा, वकीलों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल
बेकिंग सोडा
आप मंदिर को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि मंदिर में अक्सर पूजा करते वक्त अगरबत्ती, गुलाल, चंदन, फूल, पानी गिर जाने से वहां दाग लग जाते हैं। जो कि देखने में बहुत ही बेकार लगता है। जिसे साफ करने के लिए आप दो कप पानी में एक चम्मच सोडा मिलाकर इसका छिड़काव कर दें और 5 मिनट बाद साफ कपड़े से वहां रगड़ कर साफ कर दें। जिससे वह दाग आसानी से मिट जाएंगे।
यह भी पढ़ें – JoSAA Counselling 2022 : घोषित किया जोसा काउंसलिंग 2022 राउंड-1 सीट अलॉटमेंट के परिणाम, ऐसे करें चेक
ऑलिव ऑयल
इसके अलावा अब बालों में लगाने वाले ऑलिव ऑयल को भी साफ सफाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल एक कप और ऑलिव ऑयल में तीन चम्मच नी नींबू का रस मिलाकर घोल तैयार करना है। जिसके बाद इसे मंदिर के कोने कोने में छिड़क दें। साथ ही इसे साफ कपड़े से रगड़ कर पोंछ दें क्योंकि ज्यादा देर तक पानी रहने से लकड़ी के खराब होने के ज्यादा चांसेस रहते हैं और हां, अगर आप मंदिर साफ करने के लिए कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल करते हैं तो वह और अधिक अच्छा रहेगा क्योंकि इससे आपके हाथ में कटनी का खतरा भी नहीं रहता है।
यह भी पढ़ें – Fun Theory : आखिर ऐसा क्या हुआ कि एस्केलेटर छोड़ सीढ़ी चढ़ने लगे लोग