धर्म, डेस्क रिपोर्ट। यदि आपके जीवन मे कोई कष्ट या परेशानी है जिसका उपाय आपको नहीं मिल रहा है तो चिंतक की कोई बात नहीं है। भगवान शिव पशुपतिनाथ हैं। वह प्राणिमात्र के कष्ट हरते हैं। भगवान शिव की हर रोज़ पूजा करने से आपको कष्टों से छुटकारा मिलेगा। लेकिन यदि आप सोमवार के दिन भगवान की पूजा अर्चना के साथ कुछ विशेष उपाय करेंगे तो आपको शीघ्र ही आपके कष्टों से छुटकारा मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें – Palm Astrology : क्या आपके हाथ की रेखा में भी है ये चिन्ह, इतने लक्की होते है ऐसे लोग
सोमवार के दिन व्रत-उपवास के साथ ही भगवान शिव का ध्यान और पूजा करने से मनचाहा वरदान प्राप्त किया जा सकता है।साथ ही करें यह उपाय-
- रविवार रात को सोने के पहले कच्चा दूध अपने सिरहाने रखकर सोएं। अगले दिन सोमवार सुबह को इसी दूध को बबूल के वृक्ष पर चढ़ा दें। इससे चंद्रदोष दूर हो जाता है।
- सोमवार को पूजा करते समय श्वेत वस्त्र धारण करें और फिर भगवान शिव की पूजा करें। साथ ही माथे पर चंदन का तिलक लगाकर ही आप घर से निकलें।इससे आपके काम सफल होंगे।
यह भी पढ़ें – vehicle astrology: जानिये कौनसे रंग की गाड़ी आपकी किस्मत चमकाएगी
- जल में केसर मिला लें और इस जल से शिवलिंग का अभिषेक करें। यदि वैवाहिक जीवन में समस्याएँ चल रही होंगी तो वह दूर हो जाएंगी।
- वाहन सुख की प्राप्ति के लिए चमेली के फूल या उससे बना हार शिवलिंग पर चढ़ाएं।
- सोमवार को सूर्योदय के समय गंगा जल को लोटे में भरकर उससे शिवलिंग का अभिषेक करें।
- वैवाहिक जीवन में मधुरता के लिए सोमवार के दिन शिव मंदिर में रुद्राक्ष अर्पित करें।
- नौकरी या व्यवसाय में आ रही बाधाएं दूर करने के लिए सोमवार के दिन शहद की धारा बनाकर शिवलिंग पर अर्पित करें।
- सोमवार को दूध मिश्रित जल शिवलिंग पर चढ़ाने से धन में वृद्धि होती है।
- कच्चे चावल में काले तिल मिलाकर सोमवार शाम को दान करने से पितृ दोष का प्रभाव कम होता है।
- सोमवार सूर्यास्त के बाद शिव मंदिर में दीपदान करना चाहिए और मंदिर में बैठकर ॐ नम: शिवाय का जाप करना चाहिए। सोमवार को सफेद गाय को रोटी के साथ गुड़ खिलाना चाहिए। एयस करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। सोमवार को सफेद वस्तु जैसे दूध, दही, श्वेत वस्त्र, चीनी आदि का दान करें या खीर बनाकर उसका प्रसाद बाटें।