शुभ मुहूर्त: आज से मई का महीना शुरू, जाने किस कार्य के लिए कौन-सा दिन होगा शुभ 

धर्म, डेस्क रिपोर्ट। Shubh Muhurta in May 2022:- जीवन में जितना महत्व जीवन में पूजा-पाठ का होता है उतना ही महत्व शुभ मुहूर्त का होता। विवाह, अन्नप्राशन, गृह प्रवेश, नामकरण और मुंडन जैसे सारे कार्यक्रम मुहूर्त के हिसाब से ही किए जाते हैं। ज्योतिशास्त्र के मुताबिक यदि कार्य हो शुभ मुहूर्त में ना किया जाए तो उसके परिणाम भी सही नहीं होते है। मई का महिना शुरू हो चुका है, तो आइए जानते हैं मई में किस कार्य के लिए कौन सा दिन और मुहूर्त शुभ होगा।

विवाह का शुभ दिन

2 मई से 3 मई 2022 (सुबह 12:34 से लेकर शाम 5:40 तक), 9 मई से 10 मई (रात 11:31 से लेकर सुबह 5:34 तक) मई 11 से मई 12 (शाम 7:28 से लेकर सुबह 5:32 तक), 17 मई (सुबह 5:29 से लेकर सुबह 10:46 तक), 18 मई से 19 मई (रात 11:35 से लेकर 5:28 सुबह तक), 20 मई से 21 मई (सुबह 5:28 से लेकर सुबह 1:18 तक), 26 मई (सुबह 5:25 से लेकर शाम 6:19 तक) मई 31 (सुबह 6:07 से लेकर सुबह 12:34 तक) विवाह का शुभ मुहूर्त है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"