धर्म, डेस्क रिपोर्ट। Shubh Muhurta in May 2022:- जीवन में जितना महत्व जीवन में पूजा-पाठ का होता है उतना ही महत्व शुभ मुहूर्त का होता। विवाह, अन्नप्राशन, गृह प्रवेश, नामकरण और मुंडन जैसे सारे कार्यक्रम मुहूर्त के हिसाब से ही किए जाते हैं। ज्योतिशास्त्र के मुताबिक यदि कार्य हो शुभ मुहूर्त में ना किया जाए तो उसके परिणाम भी सही नहीं होते है। मई का महिना शुरू हो चुका है, तो आइए जानते हैं मई में किस कार्य के लिए कौन सा दिन और मुहूर्त शुभ होगा।
विवाह का शुभ दिन
2 मई से 3 मई 2022 (सुबह 12:34 से लेकर शाम 5:40 तक), 9 मई से 10 मई (रात 11:31 से लेकर सुबह 5:34 तक) मई 11 से मई 12 (शाम 7:28 से लेकर सुबह 5:32 तक), 17 मई (सुबह 5:29 से लेकर सुबह 10:46 तक), 18 मई से 19 मई (रात 11:35 से लेकर 5:28 सुबह तक), 20 मई से 21 मई (सुबह 5:28 से लेकर सुबह 1:18 तक), 26 मई (सुबह 5:25 से लेकर शाम 6:19 तक) मई 31 (सुबह 6:07 से लेकर सुबह 12:34 तक) विवाह का शुभ मुहूर्त है।
यह भी पढ़े… आमिर खान की बेटी इरा खान ने इंस्टाग्राम पर किया गंभीर समस्या का खुलासा, जाने यहाँ
गृह प्रवेश के लिए यह दिन है शुभ
गृह प्रवेश के लिए 2 मई, 3 मई, 11 मई, 12 मई, 14 मई, 16 मई, 17 मई, 20 मई, 25 मई, 26 मई शुभ है।
अन्नप्राशन करना इस दिन होगा शुभ
अन्नप्राशन के लिए 4 मई, 12 मई, 16 मई, 20 मई और 25 मई शुभ है।
नामकरण करने के शुभ दिन
नामकरण के लिए 3 मई, 4 मई, 5 मई, 8 मई, 12 मई, 13 मई, 16 मई, 17 मई, 20 मई, 21 मई, 22 मई, 30 मई और 31 मई शुभ है।
मुंडन का शुभ दिन
तो वही मुंडन के लिए इस महीने की 4 मई, 6 मई, 13 मई, 14 मई, 18 मई, 27 मई और 28 मई की तिथि शुभ है।
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल शिक्षित करना है। कृपया कोई भी कदम उठाने से पहले विद्वानों की सलाह जरूर लें।