MP Breaking News
Mon, Dec 8, 2025

सीधी जिले में नई सब्जी मंडी के निर्माण पर विवाद, व्यापारियों ने की विरोध की चेतावनी

Written by:Sanjucta Pandit
फिलहाल, हम व्यवस्थाओं को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं। जल्द ही नया डीपीआर तैयार होगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी। पढ़ें विस्तार से...
सीधी जिले में नई सब्जी मंडी के निर्माण पर विवाद, व्यापारियों ने की विरोध की चेतावनी

Sidhi News : मध्य प्रदेश का सीधी जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कभी यहां चोरी के मामले सामने आते हैं, तो कभी डकैती से लोगों के मन में भय उत्पन्न हो जाता है। बाजार में भी लोग खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। हालांकि, पुलिस द्वारा लगातार अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार धड़-पकड़ अभियान चलाया जाता है। इसके बावजूद, बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आते हैं। इन सबके अलावा भी जिले में हमेशा कोई ना कोई विषय सुर्खियों में छाया रहता है, जिसका एक ताजा मामला हाल ही सामने आया है।

जब जोरौधा में बन रही नई सब्जी मंडी को लेकर विवाद दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। व्यापारी संघ ने प्रशासन प्रारूप लगाया है कि मंडी निर्माण करने से पहले उनसे किसी प्रकार का कोई बातचीत नहीं की गई है।

व्यापारियों ने कही ये बात

बता दें कि मंडी का निर्माण NH-39 के किनारे किया जा रहा है। व्यापारियों का कहना है कि मंडी बनने से पहले उनसे को किसी प्रकार की कोई बातचीत नहीं की गई है। व्यापारियों का कहना है कि मंडी का स्थान अनुपयुक्त है और यह शहर से काफी दूर भी है। सब्जी मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष का कहना है कि जहां इसका निर्माण किया जा रहा है, वहां पहले से ही भारी मात्रा में भीड़भाड़ रहती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है। वहीं, मंडी के लिए कम-से-कम 10 एकड़ जमीन होनी चाहिए थी, ताकि जरूरत पड़ने पर भविष्य में इसका विस्तार किया जा सके।

दी चेतावनी

व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन द्वारा उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वह विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सीएमओ नगर पालिका मिनी अग्रवाल ने बताया कि उनकी नियुक्ति से पहले ही डीपीआर बनाकर तैयार कर लिया गया था, इसलिए इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल, हम व्यवस्थाओं को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं। जल्द ही नया डीपीआर तैयार होगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।