ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा – ‘एक कप्तान के रूप में बहुत निराश हूं, यह हार बेहद डिस्टर्बिग’

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से हरा दिया। इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। चलिए जानते हैं मैच के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा।

Rishabh Namdev
Published on -

मेलबर्न टेस्ट मैच में भारत की हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है। भारत के कई पूर्व खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा को अब संन्यास लेने का कह दिया है। वहीं रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली इस हार के बाद मेंटली डिस्टर्ब हो गए हैं। रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम बातें कही। रोहित शर्मा ने कहा कि ‘मेलबर्न में मिली यह हार बेहद डिस्टर्बिग है। मैंने मैच में कई चीजे ट्राई की, लेकिन ऐसा रिजल्ट नहीं मिल सका जैसा हमें चाहिए था।’

दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से हरा दिया। इस हार के साथ ही भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का सफर और भी मुश्किल हो गया।

एक कप्तान के रूप में बहुत निराश हूं : रोहित शर्मा

वहीं ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम मुद्दों को लेकर रोहित शर्मा ने बात की। रोहित शर्मा ने कहा कि “पीछे क्या हुआ उसके बारे में, मैं ज्यादा नहीं सोचता। कभी-कभी नतीजे हमारे हक में नहीं रहते हैं। इससे मैं भी एक कप्तान के रूप में बहुत निराश हूं। आने वाले मैच में टीम के रूप में हमें कई बदलाव करने होंगे। मुझे खुद को कई चीजों को बदलना होगा। अभी एक गेम और बाकी है, यदि हम अच्छा खेलते हैं तो यह सीरीज हम दो-दो से बराबर कर सकते हैं। सीरीज ड्रॉ करना भी अच्छा रहेगा।”

इरफ़ान पठान ने दिया बड़ा बयान

वहीं ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान ने पठान ने बड़ा बयान दिया। दरअसल इरफान पठान ने कहा कि अगर रोहित शर्मा टीम के कप्तान नहीं होते तो वह प्लेइंग 11 में नहीं होते। उनका मानना है, कि रोहित के नहीं होने से एक सेट टीम होती।’ वहीं मैच के बाद रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत का विकेट मैच का टर्निंग पॉइंट बताया। उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया जानता था की पंत और जायसवाल के रहते हम नहीं जीत सकते हैं। इसीलिए उन्होंने प्लान बनाकर ऋषभ पंत को आउट किया। बता दे कि अब दोनों टीमों के बीच पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी के क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News