एशेज 2025 में आज शानदार खेल देखने को मिला। पहले दिन पर्थ में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। शुरुआती समय में इंग्लैंड की टीम संकट में नजर आ रही थी। दरअसल, टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को मात्र 172 के स्कोर पर समेट दिया। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मजबूत पकड़ बना ली थी, लेकिन इंग्लैंड ने करारी वापसी की और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को पूरी तरह से बिखेर दिया है।
दरअसल, इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने 52 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन कोई अन्य बल्लेबाज ज्यादा समय तक क्रीज पर नहीं टिक सका। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने गेंदबाजी में मजबूत पकड़ बनाए रखी थी। संभावना थी कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मुकाबले में मजबूत पकड़ बना लेगी, लेकिन इंग्लैंड ने भी गेंदबाजी में कमाल कर दिया।
इंग्लैंड ने बनाए 172 रन
दरअसल, मुकाबले पर नजर डाली जाए तो इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। इंग्लैंड की ओर से शुरुआत बेहद खराब रही। ज़ैक क्रॉली जीरो के स्कोर पर पवेलियन की ओर लौट गए। वहीं बेन डकेट ने संघर्ष का योगदान दिया। हालांकि ओली पोप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 रन बनाए, जबकि टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट जीरो रन बनाकर आउट हो गए। टीम को हैरी ब्रूक ने संभाला। हैरी ब्रूक ने 61 गेंद में 52 रनों की पारी खेली। हैरी ब्रूक ने पांच चौके और एक शानदार छक्का लगाया। कप्तान बेन स्टोक्स से बड़े स्कोर की उम्मीद थी, लेकिन स्टोक्स मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट गए। हालांकि हैरी ब्रूक को जेमी स्मिथ का साथ मिला। जेमी स्मिथ ने 33 रनों की पारी खेली। जेमी स्मिथ ने 22 गेंद पर 33 रन बनाए और इंग्लैंड की टीम 172 के स्कोर पर सिमट गई।
मिचेल स्टार्क ने लिए 7 विकेट
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट मिचेल स्टार्क ने लिए। स्टार्क ने कमाल करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए। तीन बल्लेबाजों को छोड़कर मिचेल स्टार्क ने सभी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, जबकि ब्रेंडन डॉगेट ने दो विकेट अपने नाम किए।
ऑस्ट्रेलिया ने 123 रनों के स्कोर पर 9 विकेट गवाएं
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत होने से पहले यह संभावना जताई जा रही थी कि ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में बड़ा स्कोर बनाकर इंग्लैंड पर मजबूत पकड़ बनाएगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी भी कारगर साबित नहीं हुई। दरअसल, इंग्लैंड के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी। मात्र जीरो के स्कोर पर जेक वेदराल्ड पवेलियन की ओर लौट गए। जेक वेदराल्ड अपना पहला मुकाबला खेल रहे थे और उन्होंने जीरो रन बनाए। वहीं मार्नस लाबुशेन भी 9 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट गए।
स्टीवन स्मिथ ने 17 रन का योगदान दिया, जबकि उस्मान ख्वाजा भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि टीम को ट्रैविस हेड और कैमरन ग्रीन ने संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने 20 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाया। एलेक्स कैरी ने भी 26 रनों की पारी खेली, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दिन के अंत तक मात्र 123 रनों के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए।





