MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

इस गलती ने छीना सेमीफाइनल मैच! एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में बांग्लादेश ए ने भारत ए को सुपर ओवर में हराया

Written by:Rishabh Namdev
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ए ने भारत ए को सुपर ओवर में हरा दिया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, लेकिन भारत की एक गलती ने मैच बांग्लादेश के हाथों में सौंप दिया। चलिए जानते हैं आखिर भारत ने क्या गलती की है।
इस गलती ने छीना सेमीफाइनल मैच! एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में बांग्लादेश ए ने भारत ए को सुपर ओवर में हराया

आज भारतीय क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा। दरअसल भारत एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश A टीम ने भारत को हरा दिया। दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर देखने को मिला और सुपर ओवर में भारत ने बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया, जिसके चलते अब बांग्लादेश फाइनल में प्रवेश कर चुका है। बांग्लादेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही बांग्लादेश की टीम मजबूत नजर आई। बांग्लादेश की ओर से रिपन मोंडोल को मैन ऑफ द मैच चुना गया है।

मुकाबले में भारत की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया था। बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 194 रन बना दिए। टीम की ओर से हबीबुर रहमान ने शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा, तो वहीं मेहेरोब ने भी 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने भी 20 ओवर में 194 रन बना दिए। इसके बाद दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला गया।

मुकाबले पर नजर डालें

बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए भारत को बड़ा लक्ष्य दिया। बांग्लादेश की ओर से हबीबुर रहमान ने 46 गेंद में 65 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान हबीबुर रहमान ने तीन चौके और पांच शानदार छक्के लगाए, जबकि जिशान आलम ने 14 गेंद पर 26 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में जिशान ने दो चौके और दो छक्के लगाए। हालांकि सेमीफाइनल मुकाबले में जवाद अबरार, अकबर अली और अबू हैदर का बल्ला नहीं चला। तीनों ही खिलाड़ी सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन मेहेरोब ने शानदार खेल दिखाते हुए मात्र 18 गेंद में 48 रनों की पारी खेलकर बांग्लादेश A टीम को 194 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया। भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट गुर्जपनीत सिंह ने लिए। गुर्जपनीत सिंह ने दो शानदार सफलताएं हासिल कीं।

भारत ने की शानदार बल्लेबाजी

195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम भी मुकाबले में शानदार दिखाई दी। भारत की ओर से प्रियांशु आर्य और वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शुरुआत दिलाई। वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 15 गेंद में 38 रन बना दिए। अपनी पारी में वैभव ने दो चौके और चार छक्के लगाए। जबकि प्रियांशु आर्य ने 23 गेंद में 44 रनों की पारी खेली। प्रियांशु ने तीन छक्के और चार चौके लगाए। कप्तान जितेश शर्मा ने 33 और नेहाल वढेरा ने 32 रनों की शानदार पारी खेली। भारत ने 20 ओवर में 194 रन बना दिए और मुकाबला ड्रॉ हो गया।

इस गलती ने छीना मुकाबला

लेकिन भारत की एक गलती ने भारत के हाथों से यह मुकाबला छीन लिया। दरअसल सुपर ओवर में भारतीय क्रिकेट टीम ने वैभव सूर्यवंशी को बल्लेबाजी करने के लिए नहीं भेजा। सुपर ओवर में भारत की ओर से कप्तान जितेश शर्मा और रमनदीप सिंह बल्लेबाजी करने उतरे। पहले ही बॉल पर कप्तान जितेश यॉर्कर पर बोल्ड हो गए और भारत ने अपना पहला विकेट गंवा दिया। वहीं दूसरी बॉल पर आशुतोष शर्मा भी पवेलियन लौट गए। भारत सुपर ओवर में कोई भी रन नहीं बना सका और बांग्लादेश ने इस मुकाबले को आसानी से जीत लिया।

इसके बाद कई तरह के सवाल मैनेजमेंट पर खड़े हो गए। दरअसल इस बड़े मुकाबले में सुपर ओवर में भारत ने आखिर वैभव सूर्यवंशी को बल्लेबाजी के लिए क्यों नहीं भेजा। प्रियांशु आर्य और वैभव सूर्यवंशी ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की थी, लेकिन बावजूद इसके उन्हें सुपर ओवर में नहीं भेजा गया।