WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही है। जहां रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में 360 रनों से मात देकर जीत दर्ज सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। वहीं पाकिस्तान की इस हार से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC ) के प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। इस हार से भारत को प्वाइंस्ट्स टेबल में काफी फायदा मिला है।
WTC के प्वाइंट्स टेबल पर भारत पहले नंबर पर
गौरतलब है कि पाकिस्तान WTC में पहले पायदान पर था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद उसके पायदान में गिरावट हुई है। जहां हार के बाद पाकिस्तान दूसरे पायदान पर आ गया है। वहीं भारत WTC में पहले पायदान पर आ गया है। हालांकि दोनों टीमों का परसेंटेज 66.67 के साथ बराबर है।
ऑस्ट्रेलिया पहुंची पांचवें पायदान पर
ऑस्ट्रेलिया से पाकिस्तान को मिला करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम WTC में उछाल मिला है। बता दें ऑस्ट्रेलिया 41.67 परसेंटेज के साथ पांचवे पायदान पर है। रविवार को मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 450 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम महज 89 रनों पर ऑलआउट हो गई।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023-2025) में शीर्ष 8 टीमें
- भारत- 66.67 विनिंग परसेंटेज
- पाकिस्तान- 66.67 विनिंग परसेंटेज
- न्यूजीलैंड- 50 विनिंग परसेंटेज
- बांग्लादेश- 50 विनिंग परसेंटेज
- ऑस्ट्रेलिया- 41.67 विनिंग परसेंटेज
- वेस्टइंडीज- 16.67 विनिंग परसेंटेज
- इंग्लैंड- 15 विनिंग परसेंटेज
- श्रीलंका- 0.0 विनिंग परसेंटेज