Mon, Dec 29, 2025

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का किया ऐलान, पढ़े पूरी खबर

Written by:Amit Sengar
Published:
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का किया ऐलान, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। बीसीसीआई (BCCI) ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं चयन समिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली ODI सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान चुना गया है। और टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है। साथ ही ऋषभ पंत को दोनों ही फॉर्मेट के लिए उपकप्तान चुना गया है। यह सीरीज 18 नवंबर से शुरू होगी। जिसमें 3 टी-20 और इतने ही वनडे खेले जाएंगे।

यह भी पढ़े…IBPS SO Recruitment: यहाँ 710 पदों पर निकली भर्ती, 1 नवंबर से करें आवेदन, जानें आयु-पात्रता और नियम

बता दें कि सलेक्शन कमेटी ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान चुना है। यह सीरीज 4 दिसंबर से शुरू होगी। वहीं इस बार टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को भी जगह दी है जिसमें उत्तरप्रदेश के ऑलराउंडर यश दयाल को पहली बार इंडिया टीम में शामिल किया गया है। वो बांग्लादेश में वनडे सीरीज खेलेंगे। वहीं मध्यप्रदेश के रजत पाटीदार को भी इसी फॉर्मेट में जगह दी गई है। सलेक्शन कमेटी ने उमरान मलिक पर भरोसा जताते हुए दोनों ही फॉर्मेट के लिए टीम में चुना है।

यह है न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
टी-20 टीम : – हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेट कीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

ODI टीम : – शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेट कीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेट कीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, शहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक।

यह है बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम
ODI टीम : – रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और यश दयाल।

टेस्ट टीम : – रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।