चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। दरअसल, 19 फरवरी से यह टूर्नामेंट शुरू होगा। टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। ICC के हर टूर्नामेंट में मेजबान देश का नाम सभी टीमों की जर्सी पर लिखा जाता है। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं लिखा जाएगा। बीसीसीआई ने इसकी मंजूरी नहीं दी है। हालांकि, इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) नाराज नजर आ रहा है।
बता दें कि ICC के हर टूर्नामेंट में मेजबान देश का नाम जर्सी पर लिखा जाता है। हाल ही में हुए T20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज और यूएसए का नाम सभी टीमों की जर्सी पर लिखा गया था। इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने मेजबानी की थी, जिसके चलते भारत का नाम सभी टीमों की जर्सी पर लिखा गया था।
क्रिकेट में बीसीसीआई पॉलिटिक्स ला रही है?
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत के दौरान कहा कि, “चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी में रोहित शर्मा को आने की इजाजत भी बीसीसीआई की ओर से नहीं दी गई। बीसीसीआई अब खेल में भी पॉलिटिक्स कर रही है।” दरअसल न्यूज एजेंसी से बात करते हुए पीसीबी के अधिकारी ने कहा कि “क्रिकेट में बीसीसीआई पॉलिटिक्स ला रही है, जो खेल के लिए सही नहीं है। उन्होंने पाकिस्तान का दौरा करने से मना किया और अब भारतीय कप्तान को ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान भी नहीं भेजना चाहते।” वहीं, पीसीबी के अधिकारी ने यह भी कहा कि “इस बार बीसीसीआई पाकिस्तान का नाम अपनी जर्सी पर नहीं लिखवाना चाहती है, लेकिन ICC ऐसा नहीं होने देगी और पाकिस्तान का इस मामले में समर्थन करेगी।”
23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला
बता दें कि यह चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो रही है। भारत इस टूर्नामेंट की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को खेलेगा, जबकि 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। इस मुकाबले का बेसब्री से क्रिकेट प्रेमियों द्वारा इंतजार किया जा रहा है। गौरतलब है कि 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब भारत के पास पाकिस्तान को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने का मौका होगा।