नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में कोरोना (Coronavirus Update) का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के बढ़ते मामलों के बीच अब BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उन्हें कोलकाता (Kolkata) के वुडलैंड्स (Woodlands Hospital) अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर लगातार उनपर निगरानी रखे हुए हैं।
नए साल से पहले पेंशनरों के लिए बड़ी खबर, अटक सकती है जनवरी की पेंशन, जानें क्यों?
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly Corona positive) ने तबियत बिगड़ने पर सोमवार को कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, हालांकि उनमें कोरोना के सामान्य लक्षण हैं। गांगुली के कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हैरानी की बात तो ये है कि उन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। इसके बावजूद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, हालांकि उनकी अभी हालत ठीक है।
New Year में कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा गिफ्ट! 34000 तक बढ़ेगी सैलरी, जानिए ताजा अपडेट
बता दे कि 49 साल के सौरव गांगुली एक साल के अंदर दूसरी बार अस्पताल पहुंचे हैं। इससे पहले जनवरी 2021 में हार्ट अटैक के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इधर, दादा के कोरोना पॉजिटिव होते ही दुआओं का दौर शुरु हो गया है, फैन्स सोशल मीडिया पर गेट वेल सून के मैसेज कर रहे है।