Coronavirus: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

Pooja Khodani
Published on -
Sourav Ganguly

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में कोरोना (Coronavirus Update) का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के बढ़ते मामलों के बीच अब BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उन्हें कोलकाता (Kolkata) के वुडलैंड्स (Woodlands Hospital) अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर लगातार उनपर निगरानी रखे हुए हैं।

नए साल से पहले पेंशनरों के लिए बड़ी खबर, अटक सकती है जनवरी की पेंशन, जानें क्यों?

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly Corona positive) ने तबियत बिगड़ने पर सोमवार को कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, हालांकि उनमें कोरोना के सामान्य लक्षण हैं। गांगुली के कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हैरानी की बात तो ये है कि उन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। इसके बावजूद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, हालांकि उनकी अभी हालत ठीक है।

New Year में कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा गिफ्ट! 34000 तक बढ़ेगी सैलरी, जानिए ताजा अपडेट

बता दे कि 49 साल के सौरव गांगुली एक साल के अंदर दूसरी बार अस्पताल पहुंचे हैं। इससे पहले जनवरी 2021 में हार्ट अटैक के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इधर, दादा के कोरोना पॉजिटिव होते ही दुआओं का दौर शुरु हो गया है, फैन्स सोशल मीडिया पर गेट वेल सून के मैसेज कर रहे है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News