मशहूर स्पिनर हरभजन सिंह ने आज क्रिकेट के सभी फॉर्मेटो से किया अलविदा

Amit Sengar
Published on -

खेल, डेस्क रिपोर्ट। भारत के मशहूर स्पिनर हरभजन सिंह ने आज क्रिकेट के सभी फॉर्मेटो को अलविदा कह दिया है। अपने रिटायरमेंट का ऐलान हरभजन ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए किया। रिटायरमेंट की जानकारी देते हुए हरभजन ने लिखा कि, ” हर अच्छी चीज को एक ना एक दिन खत्म होना पड़ता है, और आज मैं उस खेल को प्रणाम करता हूं जिसने मुझे मेरी जिंदगी में सब कुछ दिया, मैं हर उस शख्स का धन्यवाद देता हूं जिसने मेरे इस 23 साल के सफर को यादगार और खूबसूरत बनाया, मेरा आप सभी को तहे दिल से धन्यवाद”।

यह भी पढ़े…जल्द मिलेगा पुरानी पेंशन योजना का लाभ! कर्मचारियों के हाथ आएगी बड़ी रकम, जानें नई अपडेट

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”