नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। ICC टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 10 से 19 अक्टूबर के बीच कुल 15 वॉर्म-अप मैच खेले जाने हैं। जिसका पहला मैच 23 अक्टूबर को भारत पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड टी20 का फाइनल 13 नवंबर को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट कुल 20 दिन तक ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा।
यह भी पढ़े…Astro Tips : बची हुई पूजन सामग्री से करें ये उपाय, धन से जुड़ी समस्या होगी खत्म, बढ़ेगी पति की आयु
बता दें कि आईसीसी ने टूर्नामेंट में शामिल सभी 16 टीमों के अभ्यास मैचों का शेड्यूल जारी किया है। अक्तूबर के महीने में होने वाले इस टूर्नामेंट में पहले राउंड में खेलने वाली टीमें मेलबर्न में अपनी तैयारी शुरू करेंगी। वहीं 23 अक्टूबर से सुपर 12 के मुकाबले शुरू होंगे। इससे पहले सुपर 12 में क्वालीफाई करने वाली टीमें आपस में वार्मअप मैच में खेलेंगी। वर्ल्ड टी-20 के वार्मअप मैच 10 अक्टूबर से शुरु हो जाएंगे।
यह भी पढ़े…HWC 2023 : घोषित हुआ हॉकी विश्व कप का शेड्यूल, 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा
गौरतलब है कि भारत को अपने दोनों वॉर्म-अप मैच गाबा मैदान पर खेलने हैं, पहला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 अक्टूबर को और दूसरा 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ। पाकिस्तान को अपने प्रैक्टिस मैच 17 और 19 अक्टूबर को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने हैं। वहीं भारत 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में मजबूत दावेदारी के साथ उतरेगा। 2021 वर्ल्ड कप में भारत को बहुत बड़ा झटका झेलना पड़ा था। भारत पिछले साल खेले गए वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था।
वार्मअप मैच का शेड्यूल