भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ गया है। 2016 के बाद यह दूसरी बार है जब भारत टॉप 2 से बाहर हुआ है। दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को भारत ने 3-1 से हारा, जिसके चलते भारत को यह बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। 10 साल बाद यह पहली बार है जब भारत ऑस्ट्रेलिया से कोई टेस्ट सीरीज हारा है।
ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारने के कारण भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से भी बाहर हो गया है। बता दें कि भारत 2019-21 और 2021-23 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल में पहुंचा था। लेकिन अब 2024-25 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे।
ICC टेस्ट टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर
ICC टेस्ट टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा फायदा हुआ है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया इस प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर था, जबकि भारत पहले स्थान पर था। अब इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर किया है। ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर पहुंचने के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना चुका है। वहीं, अभी ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के साथ दो टेस्ट मैच और खेलने हैं, जिससे वह बड़े प्वाइंट्स के साथ फाइनल में अपनी स्थिति मजबूत बनाए रखेगा। भारत के पास अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का कोई भी मौका नहीं बचा है।
साउथ अफ्रीका ने दूसरे स्थान पर जमाया कब्ज़ा
साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में भी हराया है, जिसके चलते साउथ अफ्रीका ने प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे पहले क्वालीफाई करने वाली टीम साउथ अफ्रीका थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज जीतकर पहले स्थान पर कब्जा कर लिया, जिसके चलते साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर खिसक गया। साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के अब 112 प्वाइंट्स हो गए हैं। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया।