नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आईसीसी (ICC Women Ranking) ने हाल ही में महिला विश्व कप लीग मुकाबले समाप्त होने के बाद नई एकदिवसीय रैंकिंग जारी की है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका की एल. वॉल्वार्ट को बल्लेबाजी में शीर्षक स्थान दिया है वह अब दुनिया की नंबर वन बल्लेबाज बन गई हैं उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को भी पीछे छोड़ दिया है।
यह भी पढ़े…MP Transfer : नगरीय विकास एवं आवास विभाग में तबादले, देखें लिस्ट
आपको बता दें कि इंडिया टीम की कप्तान मिताली राज को भी रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है और वह अब दो स्थान के फायदे के साथ छठे पायदान पर पहुंच गई हैं, जबकि स्मृति मंधाना 10वें नंबर पर बरकरार हैं और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज वॉल्वार्ट ने लीग स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 400 से अधिक रन बनाए, उन्हें रैंकिंग में इसका जबरदस्त फायदा हुआ और वह दो स्थान के फायदे के साथ शीर्ष पर काबिज हो गईं। उन्होंने यहां ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलिसा हीली को पीछे छोड़ा, जो अब पांचवें नंबर पर लुढ़क गई हैं दूसरे नंबर पर बेथ मूनी अपने स्थान पर बरकरार हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग को यहां एक स्थान का फायदा हुआ और वह तीसरे पायदान पर पहुंच गईं, जबकि इंग्लैंड की नताली सिवर को दो स्थान का फायदा हुआ है और वह अब चौथे नंबर पर काबिज हो गई हैं।
🔝 Wolvaardt scales ODI batting rankings summit
↗️ Pacers make significant gains in bowling chart
💪 Brunt makes gains in all-rounders listStars of #CWC22 sizzle in the latest @MRFWorldwide ICC Women's ODI Player Rankings.
👉 https://t.co/y0nnuoLgiN pic.twitter.com/8xpX5m0inZ
— ICC (@ICC) March 29, 2022
गेंदबाजों की रैंकिग
भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज झुलन गोस्वामी को दो स्थानों का जबरदस्त फायदा हुआ है और वह एक बार फिर से शीर्स पांच में पहुंच गई हैं। झूलन 663 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर काबिज हो गई हैं। वह शीर्ष 10 में इकलौती भारतीय गेंदबाज हैं। यहां इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टन नंबर एक गेंदबाज बनी हुई हैं।
यह भी पढ़े…कर्मचारी-पेंशनर्स को मिली बड़ी राहत, विभाग ने जारी किए आदेश, पेंशन सहित अन्य लाभ का मिलेगा फायदा
ऑलराउंडर्स की रैंकिग में दो भारतीय
शीर्ष 10 ऑलराउंडर्स की सूची में दीप्ति शर्मा सातवें और झूलन गोस्वामी 10वें नंबर पर हैं, जबकि इस सूची में एलिस पेरी शीर्ष पर बनी हुई हैं।