MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

एक बार फिर भारत ने क्रिकेट के मैदान पर चटाई पाकिस्तान को धूल, इस खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद दोनों से किया शानदार प्रदर्शन

Written by:Rishabh Namdev
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए अंडर-19 एशिया कप 2025 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से हरा दिया है। भारत की ओर से कनिष्क चौहान ने शानदार प्रदर्शन किया। कनिष्क चौहान ने शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान के बल्लेबाजों को लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया।
एक बार फिर भारत ने क्रिकेट के मैदान पर चटाई पाकिस्तान को धूल, इस खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद दोनों से किया शानदार प्रदर्शन

एशिया कप अंडर-19 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। बता दें कि यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है। 50 ओवर में भारतीय टीम ने 240 रनों का स्कोर बनाया था, जबकि पाकिस्तान की पूरी टीम मात्र 150 के स्कोर पर ढेर हो गई। भारत की ओर से कनिष्क चौहान ने शानदार प्रदर्शन किया। कनिष्क चौहान ने तीन विकेट लेकर पाकिस्तान के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया। हालांकि भारत की ओर से एरोन जॉर्ज ने 85 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसके चलते भारत 240 के स्कोर तक पहुंच सका। हालांकि यह एक हाई स्कोरिंग मुकाबला नहीं रहा।

वहीं मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी से बड़े स्कोर की उम्मीद थी, लेकिन वैभव सूर्यवंशी मात्र पांच रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट गए। पाकिस्तान के मोहम्मद सय्याम ने वैभव सूर्यवंशी को कैच एंड बोल्ड किया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद सायन और अब्दुल सुभान ने भी शानदार गेंदबाजी की।

कप्तान आयुष म्हात्रे ने एक छोर संभाले रखा

वहीं मुकाबले पर नजर डालें तो बता दें कि पाकिस्तान अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। आईसीसी अकैडमी दुबई में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 46 ओवर में 240 रन बनाए, हालांकि भारतीय टीम ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से शुरुआत बेहद खराब रही। मात्र 29 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका लग गया। वैभव सूर्यवंशी मात्र पांच रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट गए, लेकिन कप्तान आयुष म्हात्रे ने एक छोर संभाले रखा। इसके बाद आयुष म्हात्रे और एरोन जॉर्ज के बीच बड़ी साझेदारी हुई।

एरोन जॉर्ज ने 85 रनों की धमाकेदार पारी खेली

दरअसल दोनों खिलाड़ियों ने 50 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। भारत को दूसरा विकेट 78 के स्कोर पर गिरा। आयुष म्हात्रे 38 रन की पारी खेलकर पवेलियन की ओर लौट गए। इसके बाद भारत का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सका। विहान मल्होत्रा 12 रन और वेदांत त्रिवेदी 17 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट गए। भारत ने 173 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए। हालांकि अंत में कनिष्क चौहान ने न सिर्फ गेंदबाजी से बल्कि बल्लेबाजी से भी शानदार प्रदर्शन किया। कनिष्क चौहान ने 46 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम को 240 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया।

पाकिस्तान की टीम की शुरुआत भी खराब रही

वहीं 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत भी खराब रही। टीम को पहला झटका मात्र 21 के स्कोर पर लगा। हालांकि टीम ने शुरुआती ओवरों में कुछ अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन समीर मिन्हास 9 रन बनाकर दीपेश देवेन्द्रन का शिकार बन गए। वहीं अली हसन बलूच भी शून्य रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट गए। पाकिस्तान का तीसरा झटका मात्र 30 के स्कोर पर लग गया। फरहान यूसुफ 23 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट गए। पाकिस्तान की आधी टीम मात्र 77 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई।

कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नहीं सका

पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नहीं सका। हालांकि हुजैफा अहसन ने 70 रनों की पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। पाकिस्तान की पूरी टीम 41.2 ओवर में 150 रन पर सिमट गई। वहीं भारत की ओर से दीपेश देवेन्द्रन ने तीन सफलताएं हासिल कीं। कनिष्क चौहान ने भी तीन विकेट चटकाए। किशन कुमार सिंह ने दो विकेट लिए, जबकि खिलान पटेल और वैभव सूर्यवंशी के नाम एक-एक सफलता रही। कनिष्क चौहान को बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।