India vs England : वनडे सीरीज के लिये इंग्लैंड टीम का ऐलान, जोफ्रा आर्चर बाहर

Pooja Khodani
Published on -
england

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के बाद आखिरकार आज वनडे सीरीज (ODI Series) के लिए इंग्लैंड (England) ने टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board-ECB) द्वारा घोषित 14 सदस्यीय टीम में चोटिल फास्ट बॉलर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) बाहर हो गए।इतना ही नहीं टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट को भी जगह नहीं मिली है।

दमोह उपचुनाव: राहुल लोधी को टक्कर दे सकता है यह कांग्रेस नेता, नाम का ऐलान जल्द

दरअसल, कोरोना वायरस (Coronavirus) के बीच 5 मैचों की T-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भिड़ने के बाद अब भारत और इंग्लैंड वनडे (India and England ODI series) में आमने-सामने होने वाले हैं। भारत के 3 मौचों की वनडे सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा के बाद अब इंग्लैंड ने सीरीज के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

MPPSC: मुख्य परीक्षा देने से पहले इंदौर में छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB)ने कोहनी में चोट के चलते धाकड़ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल नहीं किया है। चोट के कारण आर्चर वापस इंग्लैंड लौटेंगे और वहां मेडिकल टीम उन पर निगाह रखेगी। वही टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट को भी टीम में जगह नहीं मिली। ECB ने टीम में 4 स्पिनर्स को शामिल किया है। इनमें दो लेग-स्पिनर आदिल राशिद और मैट पार्किंसन हैं। जबकि दो ऑफ-स्पिनर मोइल अली और लियाम लिविंग्स्टोन हैं।

ये हैं इंग्लैंड की पूरी टीम

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोश बटलर, सैम करन, टॉम करन, लियाम लिविंग्स्टोन, मैट पर्किंसन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, मार्क वुड।

ये हैं इंडिया की पूरी टीम 

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव।

 

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News