नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। भारत और इंग्लैंड (India Vs England) के बीच टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल एडिलेड के मैदान पर एडिलेड में खेला गया। जहाँ इंग्लैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हरा दिया है। वहीं इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 169 रन का लक्ष्य दिया। वहीं टीम इंडिया ने 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 16 ओवर में बिना विकेट गंवाए 170 रन बना लिए। और लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया।
यह भी पढ़े…भाजपा पदाधिकारी ने जहर खाकर की आत्महत्या
बता दें कि इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों ने 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 170 रन बना लिए। वहीं एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद पर नाबाद 86 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के लगाए। कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंद पर 80 रन की पारी खेली। उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के मारे। साथ ही इंग्लैंड ने 10 विकेट से मैच जीत कर एक रिकॉर्ड भी कायम किया है।
टीम इंडिया के हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों में 63 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और पांच छक्के लगाए। हार्दिक आखिरी गेंद पर हिटविकेट आउट हुए। उनके अलावा विराट कोहली ने 40 गेंद पर 50 रन की पारी खेली। वहीं, कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 4000 रनों का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
यह भी पढ़े…मुरैना पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाश को घटनास्थल से किया गिरफ्तार, मामला दर्ज
गौरतलब है कि टी-20 विश्व कप के इतिहास में हुए कुल 16 सेमीफाइनल में किसी भी टीम की ये सबसे बड़ी हार, या सबसे बड़ी जीत है। जीत-हार के लिहाज से एक रिकॉर्ड बना है। साथ ही एक की बराबरी भी हुई है। 2010 में इंग्लैंड ने ही 16 ओवर में श्रीलंका को हराया था। यह मैच वेस्टइंडीज में खेला गया था।
भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। मगर इंग्लैंड की टीम दो बदलाव के साथ उतरी है। मार्क वुड की जगह क्रिस जॉर्डन और डेविड मलान की जगह फिल सॉल्ट को मौका मिला है।
यह है दोनों टीमों
भारत की प्लेइंग इलेवन – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, मो. शमी, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन – जोस बटलर (कप्तान) , ऐलेक्स हेल्स, फिल साॅल्ट , बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जाॅर्डन, क्रिस वोक्स , आदिल रशीद