India vs New Zealand : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड में खेला गया। जहाँ न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर मैच भी जीत लिया है। बता दें कि भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 306 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
भारत के लिए कप्तान शिखर धवन ने 77 गेंदों पर 72 रन बनाए। वहीं शुभमन गिल ने 65 गेंदों पर 50 रन बनाए और श्रेयस अय्यर ने 76 गेंदों पर 80 रन बनाए। इन तीनों खिलाड़ियों ने हाफ सेंचुरी जमाई। इस मैच में सभी भारतीय गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। मगर उमरान मलिक ने भारत के लिए दो विकेट झटके।
न्यूजीलैंड के लिए केन विलियम्सन और टॉम लाथम ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने 221 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई। साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम ने वनडे करियर का सातवां शतक जड़ा। उन्होंने 76 गेंदों पर शतक पूरा किया। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन-तीन विकेट लिए थे।
गौरतलब है कि 2019 विश्व कप से अब तक यह भारत की न्यूजीलैंड के वनडे क्रिकेट में हाथों लगातार पांचवीं हार है।
यह है दोनों टीम
भारत की प्लेइंग-11 :- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11 :- फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन।