India Vs New Zealand : भारत ने कीवी टीम का किया सूपड़ा साफ, अब वनडे क्रिकेट में बनी दुनिया की नंबर-1 टीम

Amit Sengar
Updated on -

India Vs New Zealand 3rd ODI : टीम इंडिया ने अंतिम वनडे में न्यूजीलैंड को 90 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैच की वनडे सीरीज में कीवी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया। और भारतीय टीम अब वनडे क्रिकेट में दुनिया की नंबर-1 टीम भी बन गई है। टी-20 में हम पहले से नंबर-1 हैं। टेस्ट में हमारी रैंकिंग नंबर-2 है। भारत ने तीसरी बार न्यूजीलैंड को वनडे में क्लीन स्वीप किया है। उसने 1988 और 2010 में भी ऐसा किया था। भारत ने लगातार 7वां वनडे मैच भी जीता है।

इंदौर के होलकर मैदान पर भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 385/9 का स्कोर बनाया। गिल ने 78 गेंदों पर 112 रन बनाए, जबकि रोहित ने 85 गेंदों पर 101 रन बनाए। इन दोनों के अलावा हार्दिक पंड्या ने भी अच्छी बैटिंग की। उन्होंने 38 गेंदों पर 54 रन बनाए। विराट कोहली ने बीच में 36 रन जोड़े। न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर ने 3-3 विकेट लिए।

जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 41.2 ओवर में 295 रन पर ऑलआउट हो गई। उसकी ओर से ड्वेन कॉन्वे (138 रन) ने शतकीय पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। कॉन्वे के अलावा हेनरी निकल्स ने 42 और माइकल ब्रेसवेल ने 26 रन बनाए।

बता दें कि मैच की आखिरी गेंद पर कुलदीप यादव रन आउट हो गए और निर्धारित 50 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर नौ विकेट पर 385 रन रहा। इंदौर की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है और यहां आसानी से बड़े शॉट खेले जा सकते हैं। अगर न्यूजीलैंड की टीम यह मैच जीत जाती है तो भारत के वनडे रैंकिंग में शीर्ष में पहुंचने का सपना टूट जाएगा।

भारत के लिए कप्तान रोहित 85 गेंद पर 101 रन बनाने के बाद आउट हुए। इसके कुछ देर बाद शुभमन गिल 78 गेंद पर 112 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विराट कोहली (36), ईशान किशन (17), सूर्यकुमार यादव (14) और वॉशिंगटन सुंदर (9 रन) ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। हालांकि, शार्दुल ठाकुर ने पंड्या के साथ 8वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। उन्होंने 25 रन बनाए। जैकब डफी और ब्लेयर टेकनर को 3-3 विकेट मिले। माइकल ब्रेसवेल को एक विकेट मिला।

भारत के दोनों ओपनर्स ने जमाए शतक

गौरतलब है कि रोहित ने अपने वनडे करियर का 30वां शतक बनाया। तो गिल ने छठी सेंचुरी पूरी की। कप्तान रोहित के बल्ले से तीन साल बाद वनडे शतक आया है। तो गिल ने पिछले चार मैचों में तीसरी सेंचुरी जमाई है। 2019 के बाद से भारत के दोनों ओपनर्स ने शतक जमाए हैं।

यह है दोनों टीम

भारत की प्लेइंग-11 : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11 : ड्वेन कॉन्वे, फिन एलेन, हेनरी निकोलस, डेरिल मिचेल, टॉम लॉथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, लोकी फर्ग्युसन, जैकब डफी, मिचेल सेंटनर और ब्लेयर टेकनर।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News