India Vs New Zealand 1st ODI : भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया। जहाँ भारत ने टॉस जीतकर मैच भी 12 रनों से जीत लिया है। और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 349 रन बनाए। न्यूजीलैंड को 350 रनों का टारगेट दिया है। जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवर में 337 रनों पर सिमट गई। भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
बता दें कि भारत के लिए शुभमन गिल ने 208 रनों की पारी खेली। हार्दिक पंड्या (28 रन), सूर्यकुमार यादव (31 रन) और रोहित शर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां कीं। गिल ने पंड्या के साथ 5वें विकेट के लिए 74, सूर्या के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन और रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट व दो-दो कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर ने लिए। वहीं एक-एक विकेट मोहम्मद शमी व हार्दिक पंड्या ने लिए।
न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल ने 78 गेंद पर 140 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, वनडे करियर का दूसरा शतक जमाया। जबकि मिचेल सेंटनर (57 रन) ने तीसरी फिफ्टी जमाई। हेनरी शिपले व डैरेल मिचेल ने दो-दो विकेट और एक-एक विकेट लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, मिचेल सैंटनर ने लिए।
गौरतलब है कि गिल दोहरा शतक जमाने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने 23 साल 132 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम था। इसके साथ ही वे वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा, ईशान किशन, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ऐसा कर चुके हैं।
यह है दोनों टीम
भारत की प्लेइंग-11 : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, हैनरी निकोलस, डेरिल मिचेल, टॉम लॉथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिप्ले, लोकी फर्ग्युसन, ब्लेयर टेकनर।