साउथ अफ्रीका ने भारत को एक इनिंग और 32 रन से हराया, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त

Amit Sengar
Updated on -
sa vs ind

India Vs South Africa Test Match : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया। जहाँ भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 67.4 ओवर में 10 विकेट पर 245 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाए। भारत 163 रन से पिछड़ रहा था लेकिन भारत दूसरी पारी में 131 रन बनाकर टीम ऑलआउट हो गई। और भारत तीसरे ही दिन पारी और 32 रन से हार गया। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी 2024 से केप टाउन में खेला जाएगा।

टेस्ट की पहली पारी में भारत ने 245 रन बनाए। लोकेश राहुल ने 137 गेंदों में 101 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान रोहित 5, यशस्वी 17 और शुभमन 2, रविचंद्रन अश्विन 8, शार्दूल ठाकुर 24 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए। श्रेयस ने 50 गेंदों में 31 रन, विराट कोहली ने 64 गेंदों में 38 रन, मोहम्मद सिराज ने 22 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए। साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने 5 व नंद्रे बर्गर ने 3, मार्को येन्सन-गेराल्ड कोएटज़ी ने एक-एक विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाए। डीन एल्गर ने 185 रन बनाकर आउट हो गए। मार्को येन्सन ने 84 रन बनाकर नाबाद रहे। अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। उन्हें एब्सेंट हर्ट आउट करार दिया गया। वहीं एडन मार्करम 5, कीगन पीटरसन 2, काइल वेरेयेने 4, कगिसो रबाडा 1, गेराल्ड कोएटज़ी 19, टोनी डी ज़ोरज़ी 28, डेविड बेडिंघम 56, रन बनाकर आउट हो गए। साथ ही नंद्रे बर्गर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह 4, मोहम्मद सिराज 2, शार्दूल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिए।

दूसरी पारी में भारत 163 रनों का पीछा करने के लिए उतरी टीम 131 रन पर ऑलआउट हो गई। विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। यशस्वी जयसवाल 5, शुभमन गिल 26, श्रेयस अय्यर 6, लोकेश राहुल 4, शार्दूल ठाकुर 2, मोहम्मद सिराज 4 रन बनाकर आउट हो गए। साथ ही जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। साउथ अफ्रीका के लिए नंद्रे बर्गर 4, मार्को येन्सन 3, कगिसो रबाडा ने 2 विकेट लिए।

गौरतलब है कि यह मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होना था, मगर बारिश के कारण टॉस में देरी हुई। जिसके चलते बारिश के कारण आधे घंटे देरी से शुरू हुआ। वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए नंद्रे बर्गर के साथ डेविड बेडिंघम और भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है।

यह है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत की प्लेइंग-11 : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11 : टेम्बा बावुमा (कप्तान), डीन एल्गर, ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, जेराल्ड कूट्जी और नांद्रे बर्गर।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News