India Vs Sri Lanka : भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला गया जहाँ भारत ने पहला मुकाबला 67 रन से जीत लिया। इस मैच श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था वहीं भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 373 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम आठ विकेट खोकर 306 रन ही बना सकी और मैच 67 रन से हार गई। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने भी इस मैच में शतकीय पारी खेली। उन्होंने 88 गेंद में नाबाद 108 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी श्रीलंका के काम नहीं आई। वहीं, भारत के लिए उमरान मलिक ने तीन विकेट लिए। श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले में दो विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका के लिए वापसी मुश्किल थी। निशांका एक छोर पर खड़े थे, लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें किसी का साथ नहीं मिला।
भारत की रही शानदार शुरुआत
बता दें कि भारत के लिए इस मुकाबले में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 113 रन बनाए। वहीं, रोहित शर्मा ने 83 और शुभमन गिल ने 70 रन की पारी खेली। केएल राहुल ने 39 और श्रेयस अय्यर ने 28 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए कसुन रजिथा ने तीन विकेट लिए। धनंजया डी सिल्वा, दसुन शनाका, दिलशान मदुशंका और चमिका करुणारत्ने को एक-एक विकेट मिला।
गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। ओपनर रोहित शर्मा ने 47वीं फिफ्टी जड़ी। शुभमन गिल ने भी अर्धशतक जमाया। दोनों ने 118 गेंद में 143 रन जोड़े। वहीं विराट कोहली ने 45वां वनडे शतक बनाया। घर में चार साल बाद कोहली के बल्ले से शतक आया है।
यह है दोनों टीम
भारत की प्लेइंग-11 :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका की प्लेइंग-11 :- पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलागे, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका।