India vs Sri Lanka 1st Test : विराट कोहली खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट मैच

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।  India vs Sri Lanka आज रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट कोहली अपने करियर का 100वा टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। भारत-श्रीलंका पहला पेटीएम टेस्ट मैच मोहाली में खेला जायेगा।

किंग कोहली का 100वां टेस्ट मैच।

बतौर कप्तान विराट कोहली का शानदार रिकार्ड रहा है भारत के लिए अब तक के सबसे सफल टेस्ट कप्तान के रूप में पद छोड़ा है विराट कोहली ने अपनी टेस्ट कप्तानी में 68 टेस्ट में भारत की अगुआई की, जिसमें 40 में जीत दर्ज की और 17 मैच गंवाए. वह 11 मुकाबले ड्राॅ रहे. बतौर कप्तान उनका जीत का प्रतिशत 58.82 का रहा।

यह भी पढ़ें- MP News: अब “चाय पर चर्चा” की तो मिलेगी सजा, जानें किसने जारी किया ऐसा फरमान

विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलेंगे। श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है पिछली 4 पारियों की बात करें तो किंग कोहली ने 50 से कम रन नहीं बनाये है,और यहां तक की दो बार दोहरे शतक भी उन्होंने जड़े है। श्रीलंका के खिलाफ पिछली चार पारियों में विराट कोहली ने 610 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें- Jabalpur News: जमीन में गड़ा हुआ है धन का लालच देकर महिला से लाखों की ठगी

विराट कोहली के बल्लेबाजी आकड़े-

विराट कोहली का जन्म – 5 नवंबर 1988 को दिल्ली (भारत) में हुआ था।
दाएं हाथ के बल्लेबाज
परिवार – अनुष्का शर्मा(पत्नी) बेटी (वामिका)

यह भी पढ़ें- MP News: जल्द ही लागू होगी नई नक्सली सरेन्डर नीति, शासन ने दिखाई हरी झंडी

टेस्ट मैच (2011) (वेस्टइंडीज के खिलाफ) -99 मैचों में 50.4 की औसत से 7962 रन बनाये।

वनडे मैच (2008) -260 मैचों में 58.1 की औसत से 12311 रन बनाये।

टी-20 मैच (2010)-207 मैचों में 37.4 की औसत से 6283 रन बनाये।

आईपीएल मैच (2008)-97 मैचों में 51.5 की औसत से 3296 रन बनाये।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News