Mon, Dec 29, 2025

India vs Srilanka Series: भारत-श्रीलंका मैच पर कोरोना की नजर, स्थगित, जाने नया Schedule

Written by:Kashish Trivedi
Published:
India vs Srilanka Series: भारत-श्रीलंका मैच पर कोरोना की नजर, स्थगित, जाने नया Schedule

खेल, डेस्क रिपोर्ट। श्रीलंका (srilanka) के खिलाफ भारत की सीमित ओवरों की श्रृंखला(ODI-T20 Series) में Corona ने हस्तक्षेप कर दिया है। दरअसल Corona एंट्री के बाद भारत का श्रीलंका दौरा स्थगित कर दिया गया है। अब यह श्रृंखला (series) 13 जुलाई की जगह 17 जुलाई से शुरू होने की संभावना है। दरअसल नए शेड्यूल (New Schedule)  प्रस्ताव के मुताबिक पहला ODI 17 जुलाई को खेला जाएगा। जबकि दूसरा और तीसरा वनडे 19 और 21 जुलाई को खेला जाएगा।

दरअसल श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम को वहां India vs Srilanka Series तीन वनडे और तीन T20 International खेलने हैं। इससे पहले श्रीलंका के डाटा विश्लेषक जीटी निरोशन की रिपोर्ट शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव आई है। साथ ही श्रीलंका की बल्लेबाजी Coach ग्रांट फ्लावर की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है इसके बाद दोनों को Quarantine सेंटर भेजा गया है।

Read More: VIDEO: Alok Nath Birthday- संस्कारी बाबूजी को यूजर्स क्यों कह रहे Iron Man और Thug Life!

वहीं श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों को 2 दिनों के लिए Isolate कर दिया गया है। अब सभी खिलाड़ियों को RT-PCR टेस्ट से गुजरना होगा। जिसके बाद श्रीलंका टीम अपने खिलाड़ियों को मैदान में उतार सकती है।

वहीं नई प्रस्तावित तिथि की माने तो अब यह श्रृंखला इन तिथि अनुसार खेला जाएगा।

पहला वनडे – 17 जुलाई
दूसरा वनडे – 19 जुलाई
तीसरा वनडे – 21 जुलाई

पहला T20I – 24 जुलाई
दूसरा T20I – 25 जुलाई
तीसरा T20I – 27 जुलाई