खेल, डेस्क रिपोर्ट। आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 52वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जहाँ राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है। राजस्थान ने पंजाब के 190 रन के लक्ष्य को दो गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। राजस्थान ने इस जीत के साथ प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी को और मजबूत किया है।
यह भी पढ़े…MP के नाम बड़ी उपलब्धि, विभाग का नया प्लान, कई जिलों को मिलेगा लाभ, समृद्ध होगा प्रदेश
आपको बता दें कि RR के लिए सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए उनके बल्ले से 41 गेंद में 68 रन निकले। वहीं, पंजाब के लिए सबसे अच्छी गेंदबाजी अर्शदीप सिंह ने की, उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन दिए और 2 विकेट अपने नाम किए। आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 8 रन चाहिए थे, लेकिन हेटमायर ने पहले शानदार छक्का लगाया और उसके बाद एक सिंगल लेकर मैच राजस्थान के नाम कर दिया।
यह भी पढ़े…दिल्ली : तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ जारी हुआ नया गिरफ्तारी वारंट
इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने IPL करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को मैच में शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन वो अपने स्कोर को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। ऋषि धवन की चौथे स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ बॉल को सैमसन एक्स्ट्रा कवर के ऊपर मारना चाहते थे, लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और वो शिखर धवन को कैच दे बैठे। सैमसन ने मैच में सिर्फ 12 गेंद में 23 रन बनाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग X1-
राजस्थान रॉयल्स- जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन
पंजाब- जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा