22 मार्च से होगी IPL 2025 की शुरुआत, जारी हुआ पूरा शेड्यूल, कोलकाता में होगा फाइनल मैच, जानें डिटेल 

आईपीएल के 18वें सीरीज का शेड्यूल जारी हो चुका है। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच होगा। मैच 63 दिनों तक चलेगा। 25 मई को इसका समापन होगा। आइए जानें कब कौन-सी टीम का मुकाबला होगा?

Manisha Kumari Pandey
Published on -

बीसीसीआई ने 16 फरवरी रविवार को टाटा आईपीएल 2025 का शेड्यूल (IPL 2025 Schedule) जारी कर दिया है। टूर्नामेंट के लिए वेन्यू और तारीखों का ऐलान हो चुका है। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीरीज की शुरुआत 22 मार्च 2025 से होने वाली है। फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा।

आईपीएल टूर्नामेंट 63 दिनों तक चलेगा। इस सीजन में 74 मैच 13 स्थान पर खेले जाएंगे। खेल की शुरुआत दोपहर 3:30 बजे और शाम 7:30 बजे होगी। पहला बैच भी कोलकाता में खेला जाएगा, इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के मुकाबला होगा। मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे होगी। दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स इस सीजन में अपना पहला मैच 24 मार्च को विशाखापट्टनम में खेलेंगे।

MP

12 डबल हेडर्स होंगे शामिल

आईपीएल टूर्नामेंट में 12 डबल हेडर्स शामिल होंगे। डबल हेडर का पहला 23 मार्च 2025 को होगा। सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स एक दूसरे से टकराएंगी। वहीं दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा।

प्लेऑफ की तारीख और स्थान

क्वालीफायर-1 का आयोजन हैदराबाद में 20 मई 2025 को होगा। 21 मई को एलिमिनेटेड राउंड का आयोजन भी हैदराबाद में किया जाएगा। क्वालीफायर-2 राउन्ड 23 मई को कोलकाता में होगा। इसके एक दिन बाद ही कोलकाता में फाइनल मुकाबला होगा।

इस दिन होगा दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में सीजन का पहला मैच 

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम “नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद” इस सीजन के पहले मैच की मेजबानी 25 मार्च को करेगा। इस दौरान गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स का आमना-सामना होगा।

ये रहा पूरा शेड्यूल 

IPL 2025 Schedule
IPL 2025 Schedule


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News