IPL Mega Auction 2022 : तेज गेंद बाज श्रीसंत नहीं बिक पाए नीलामी में, तो ऐसे किया अपना दुख प्रकट

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। IPL Mega Auction 2022 में खिलाड़ियों की निलामी की रफ्तार अब थम गई है, लेकिन अब भी बहुत खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो निलामी से काफी दूर हैं उनकी अब तक बोली ही नहीं लग सकी। इन्हीं में से एक हैं तेज गेंद बाज श्रीसंत। जी हां श्रीसंत ने IPL Mega Auction 2022 में नहीं बिकने के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से खुद को मोटिवेट करते हुए एक गाना गाया है, जो कि अब वायरल हो रहा है। श्रीसंत द्वारा गाया जाने वाला गाना किशोर कुमार का है।

यह भी पढ़ें – 10वीं-12वीं Term-1 रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट

रूक जाना नहीं तू कहीं हार के

तेज गेंद बाज श्रीसंत ने IPL Mega Auction 2022 में नहीं बिकने के बाद किशोर कुमार का गाना ‘रूक जाना नहीं तू कहीं हार के’ गाते हुए अपना वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। श्रीसंत ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रूपये रखा था। लेकिन बड़ी ही दुखद बात है कि इतना कम प्राइस रखने के बाद भी किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा। इस दौरान अपना वीडियो बनाते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में रिखा है कि ’हमेशा आभारी रहूंगा।’’

यह भी पढ़ें – केन्द्रीय कर्मचारियों को फिर मिलेगी गुड न्यूज

जानकारी के लिए आपको बतादें कि श्रीसंत ने अपना आखिरी आइपीएल सीजन 2013 में खेला था, जब वो राजस्थान की टीम का हिस्सा थे। लेकिन यह वही दौर था जब उनका नाम टीम के बाकी 2 खिलाड़ियों के साथ स्पाॅट फिक्सिंग में आया था। इस घटना के बाद ही श्रीसंत को जेल भी जाना पड़ा था इतना ही नहीं उन पर बैन भी लगा दिया गया था। हालाकि बाद में कोर्ट ने उन्हें राहत भी दे दी थी और इसके बाद इन्होंने क्रिकेट में वापसी भी कर ली थी।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News