आईपीएल 2025 में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। वहीं इस बार कुछ बड़े नाम आईपीएल के मेगा ऑक्शन में दिखाई देंगे। केएल राहुल से लेकर ऋषभ पंत भी इस मेगा ऑक्शन में दिखाई देंगे। वहीं सभी टीमों की कोशिश रहेगी इस बार मेगा ऑक्शन में बड़े प्लेयर्स पर दाव खेला जाए। हालांकि कुछ टीमें इस मेगा ऑक्शन में अपना कप्तान भी तलाशेगी। दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है। जिसके चलते मेगा ऑक्शन में ऋषभ को खरीदने के लिए टीमों में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
वहीं इसके अलावा अगर बात की जाए तो कुछ और बड़े नाम इस बार मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे। दरअसल राजस्थान रॉयल्स ने अपने सबसे चर्चित प्लेयर जोस बटलर को रिलीज कर दिया है। ऐसे में जोस बटलर पर भी कई टीमों की नजर रहने वाली है।
इन प्लेयर्स पर रहेगी सभी टीमों की नजर
वहीं कुछ और प्लेयर्स पर नजर डाली जाए तो इसमें ईशान किशन, Dewald Brevis और दीपक चाहर का नाम भी शामिल है। चेन्नई ने अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज में से एक दीपक चाहर को रिलीज कर दिया है। ऐसे में जिन टीमों की नजर तेज गेंदबाजों पर है वे दीपक चाहर पर दाव खेल सकते हैं। वहीं मुंबई इंडियंस ने एक बड़ा फैसला लेते हुए ईशान किशन को रिलीज कर दिया है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि टीम ईशान किशन को RTM ऑप्शन के जरिए टीम में जोड़ सकती है, लेकिन अगर ईशान किशन मेगा ऑक्शन में दिखाई देते हैं तो उनपर बड़ी रकम खर्च की जा सकती है।
कप्तान के लिए टीमों में होगी टक्कर
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के अलावा इस बार कोलकाता नाईट राइडर्स ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए पिछले सीजन के विनर कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है। ऐसे में जिन टीमों को कप्तान की जरूरत है वे श्रेयस अय्यर पर बिड कर सकते हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया है। ऐसे में लखनऊ की टीम श्रेयस अय्यर पर नजर रख सकती है। हालांकि इस बार के मेगा ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस जैसे बड़े प्लेयर्स भी नजर आने वाले हैं।