मोहम्मद सिराज ने कर लिया अपना बदला पूरा! रोहित शर्मा के इस पुराने बयान को कर दिया गलत साबित

मुंबई इंडियंस को मिली करारी हार के बाद रोहित शर्मा का एक बयान चर्चा में आ गया है। दरअसल, रोहित शर्मा को इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का यह बयान चर्चा में आ गया।

आईपीएल में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हरा दिया। लेकिन इस मुकाबले में हार से ज्यादा रोहित शर्मा का विकेट चर्चा में रहा। रोहित शर्मा को मोहम्मद सिराज ने क्लीन बोल्ड कर दिया। हालांकि, कई बार रोहित शर्मा क्लीन बोल्ड हो चुके हैं, लेकिन इस बार यह मामला सोशल मीडिया तक पहुंच गया। दरअसल, जैसे ही सिराज ने रोहित शर्मा को बोल्ड किया, वैसे ही सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक पुराना बयान चर्चा में आ गया।

दरअसल, रोहित शर्मा ने अपने बयान में कहा था कि मोहम्मद सिराज पुरानी गेंद से ज्यादा प्रभावी गेंदबाज नहीं हैं। यही कारण है कि मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सपोर्ट से बाहर रखा गया। इस बयान को लेकर अब आईपीएल में चर्चा हो रही है।

MP

रोहित शर्मा का पुराना बयान आया चर्चा में

रोहित शर्मा के विकेट को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई। कई यूजर्स का कहना है कि मोहम्मद सिराज ने रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड कर उनके बयान का बदला पूरा किया है। एक यूजर ने रोहित शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि रोहित नई गेंद के खिलाफ ज्यादा प्रभावी बल्लेबाज नहीं हैं। दरअसल, आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मोहम्मद सिराज से रोहित शर्मा के इस बयान को लेकर पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि वह नई गेंद और पुरानी गेंद दोनों से घातक गेंदबाजी करने में पूर्ण रूप से सक्षम हैं।

रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया जबाव

अब रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड करने के बाद मोहम्मद सिराज के फैंस रोहित शर्मा को निशाने पर ले रहे हैं। दरअसल, मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस की टीम ने 197 रनों का लक्ष्य दिया था। रोहित शर्मा ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए थे, लेकिन वह सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, मोहम्मद सिराज की शुरुआती दो गेंदों पर रोहित शर्मा ने दो चौके लगाए थे, लेकिन चौथी गेंद पर रोहित शर्मा क्लीन बोल्ड हो गए। हालांकि, रोहित शर्मा का खराब फॉर्म लगातार जारी है। आईपीएल के पहले मुकाबले में भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोहित शर्मा शून्य पर आउट हो गए थे।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News