नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। श्रीलंका और न्यूजीलैंड (new zealand vs sri lanka) के बीच सुपर-12 में ग्रुप-1 का मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया जहाँ न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को 65 रनों से हरा दिया है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 167 रन बनाए। वहीं जवाब में श्रीलंका ने 19.2 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 102 रन बनाए। और मैच हाथ से गवां दिया।
यह भी पढ़े…खंडवा : मनचले युवक की युवतियों ने की जोरदार पिटाई, पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस
बता दें कि ग्लेन फिलिप्स ने 64 गेंदों में 104 रन की पारी खेली। वहीं, इस टी20 वर्ल्ड कप में फिन एलेन एक रन, डेवोन कॉन्वे एक रन और कप्तान केन विलियम्सन आठ रन बना सके। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिशेल ने चौथे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी निभाई। मिशेल 24 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने 39 गेंदों में पचास रन पूरे किए।
यह भी पढ़े…अब सरकारी स्कूलों में मिलेंगी प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधाएं
गौरतलब है कि इस जीत के साथ न्यूजीलैंड के 5 अंक हो गए हैं और वह अपने ग्रुप में नंबर-1 पर है। वहीं, श्रीलंका की टीम के सिर्फ 2 अंक हैं।
यह है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड :- डेवोन कॉनवे, फिन एलन, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट।
श्रीलंका :- पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, लाहिरु कुमारा, महेश तीक्ष्णा और कसून रजिथा।