प्रथम-तिलक ने Duleep trophy में किया कमाल, शानदार शतकों की मदद से खड़ा किया 488 रनों का बड़ा लक्ष्य

दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep trophy) के दूसरे चरण में शनिवार का दिन शानदार रहा। दरअसल शनिवार के दिन तीन बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए शतक लगाए हैं।

दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep trophy) के दूसरे चरण का तीसरा दिन बेहद रोमांचक देखने को मिला। दरअसल शनिवार के दिन तीन बल्लेबाजों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार शतक लगाए हैं। जानकारी के अनुसार इंडिया ए की और से प्रथम सिंह और तिलक वर्मा ने जोरदार शतक जड़ा, वहीं इंडिया बी के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने भी इंडिया सी के खिलाफ बेहतरीन शतकीय पारी खेली है।

दरअसल पहले चरण में शानदार मैच देखने के बाद दूसरे चरण में भी दर्शकों को रोमांचक मैच की उम्मीद थी। वहीं इस उम्मीद पर दलीप ट्रॉफी के यह मुकाबले खरे उतरे हैं। दूसरे चरण के इन दोनों मुकाबले में शानदार खेल देखने को मिल रहा हैं।

इंडिया डी के सामने 488 रनों का बड़ा लक्ष्य:

अनंतपुर में इंडिया ए और इंडिया डी के बीच खेले जा रहे मुकाबले में, इंडिया ए ने तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी 380/3 के स्कोर पर घोषित की और इंडिया डी के सामने 488 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है। हालांकि दिन के अंत तक, इंडिया डी ने 1 विकेट खोकर 62 रन बना लिए थे। जानकारी के अनुसार रिकी भुई 40 रन और यश दुबे 15 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।

प्रथम सिंह की शानदार बल्लेबाजी

दरअसल इंडिया ए की ओर से सबसे शानदार प्रदर्शन प्रथम सिंह और तिलक वर्मा ने किया। बता दें कि प्रथम सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 189 गेंदों पर 122 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल था। वहीं उनकी इस शानदारी शतकीय पारी ने इंडिया ए की स्थिति को मजबूती प्रदान की। इसके साथ ही तिलक वर्मा ने भी अपनी शानदार फॉर्म दिखाते हुए 193 गेंदों में 111 रनों की जबरदस्त शतकीय पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

इंडिया बी ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

वहीं इंडिया बी और इंडिया सी के बीच चल रहे इस मैच में भी बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। जानकारी के मुताबिक तीसरे दिन के खेल में, इंडिया बी ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट खोकर 309 रन बना लिए। इस दौरान, कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने शानदार शतक ठोकते हुए 143 रन बनाए हैं। दरअसल उनकी इस पारी ने टीम को एक बड़ा स्कोर बनाने में मदद मिली हैं।

जानकारी के अनुसार कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन के अलावा, ओपनर एन जगदीसन ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। दरअसल जगदीसन ने 137 गेंदों में 70 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौके लगाए। ईश्वरन और जगदीसन की साझेदारी ने टीम को शुरुआती संकटों से उबारने में सहायता की और टीम को मजबूत स्कोर खड़ा करने में मदद की।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News