Ravindra Jadeja International Wickets: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मुकाबला आज यानी गुरूवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 64.3 ओवर में 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वहीं भारत पहली पारी में 23 ओवर में 119 रन पर 1 विकेट गंवाकर खेल रही है। वहीं रविंद्र जड़ेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 3 विकेट लेकर एक नई उपलब्धि हासिल की है।
ये उपलब्धि की हासिल
रविंद्र जड़ेजा ने पहली पारी में 3 विकेट चटकाए। जिसकी बदौलत उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 550 विकेटों का आंकड़ा पार कर लिया। बता दें रविंद्र जड़ेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 18 ओवरों में 88 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं 550 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले भारत के 7वें खिलाड़ी बन गए हैं। इनसे पहले ऐसा कपिल देव, अनिल कुंबले, जहीर खान, जगवाल श्रीनाथ, रविचंद्रन अश्विन, और हरभजन सिंह हैं। गौरतलब है कि भारत में सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने वाले खिलाड़ी अनिल कुंबले हैं। जिन्होंने कुल 956 विकेट झटके हैं।
ये रहा है उनका क्रिकेट करियर
रविंद्र जड़ेजा भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज है। उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेला है। इस दौरान उन्होंने कमाल की पारी खेली है। बता दें रविंद्र जड़ेजा ने T20 क्रिकेट में अब तक कुल 53 विकेट, एकदिवसीय क्रिकेट में कुल 220 विकेट और टेस्ट क्रिकेट में कुल 278 विकेट हैं। जिससे उन्होंने 550 का आंकड़ा पार कर लिया।