रोहित शर्मा के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद संजय मांजरेकर की यह पोस्ट हो रही वायरल! क्या सच में कसा रोहित पर तंज?

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने उनके आंकड़े दिखाकर एक बड़ा बयान दिया है, जिससे क्रिकेट की दुनिया में हलचल मच गई है।

हाल ही में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। आईपीएल 2025 के सीजन के बीच में ही रोहित शर्मा ने यह बड़ा फैसला लिया। अगले महीने भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है, ऐसे में इंग्लैंड दौरे से पहले यह ऐलान भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। लेकिन इसी बीच पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा के आंकड़े दिखाकर उन पर तंज कसा है और बड़ा बयान दिया है।

दरअसल, संजय मांजरेकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा की पिछली 15 पारियों के आंकड़े दिखाए। हालांकि रोहित शर्मा को संजय मांजरेकर की यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आ रही।

जानिए संजय मांजरेकर ने क्या कहा

संजय मांजरेकर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट डालते हुए बताया कि रोहित शर्मा ने पिछले 15 टेस्ट पारियों में केवल 164 रन बनाए हैं, जिसमें से 10 पारियां उन्होंने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में खेली हैं। इस दौरान उनका औसत मात्र 10.5 का रहा है। अपने मौजूदा फिटनेस स्तर के साथ रोहित शर्मा के टेस्ट ओपनर के रूप में दिन अब समाप्त हो चुके हैं। इसलिए… संजय मांजरेकर ने आंकड़े दिखाकर यह संकेत दिया कि टेस्ट क्रिकेट में अब रोहित शर्मा के लिए कुछ नहीं बचा है और यही कारण है कि उन्होंने संन्यास का ऐलान किया।

टेस्ट क्रिकेट में भी शानदार रहा है रोहित शर्मा का करियर

हालांकि संजय मांजरेकर यह बात भी साफ तौर पर जानते हैं कि रोहित शर्मा व्हाइट बॉल क्रिकेट में अभी भी सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं। रोहित शर्मा का पिछले कुछ समय में व्हाइट बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 2013 में टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन 13 साल के टेस्ट करियर में उन्होंने भारत के लिए केवल 67 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए और 212 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी भी खेली। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने दो विकेट अपने नाम किए हैं। बता दें कि रोहित शर्मा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 12 शतक हैं। लेकिन संजय मांजरेकर के इस बयान से अब कई लोग नाराज हैं। उनका कहना है कि इस प्रकार से रोहित शर्मा की आलोचना करना गलत है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News