Sachin Tendulkar Records: नामुमकिन है मास्टर ब्लास्टर के इन 5 रिकॉर्ड्स को तोड़ना, करीब भी नहीं पहुंच सका कोई बल्लेबाज

Diksha Bhanupriy
Published on -
Sachin Tendulkar Records detail

Sachin Tendulkar Records Details: सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के भगवान के रूप में जाना जाता है और आज वह अपना 50 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्हें लिटिल मास्टर, मास्टर-ब्लास्टर और ना जाने कितने नामों से बुलाया जाता है। अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के दौरान उन्होंने पिच पर धमाकेदार अंदाज में राज किया है।

सिर्फ 16 साल और 205 दिन की उम्र में सचिन ने अपना क्रिकेट डेब्यू कर लिया था। 2013 में उन्होंने अपने करियर पर विराम लगाया लेकिन इस दौरान अनगिनत रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्हें देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहा जाता है।

उनका क्रिकेट करियर 24 साल लंबा रहा है और इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए हैं जिन्हें तोड़ पाना किसी भी क्रिकेटर के बस की बात नहीं है। आज हम आपको मास्टर ब्लास्टर के उन पांच अनबीटेबल रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है।

Sachin Tendulkar Records

ये है Sachin Tendulkar Records

टेस्ट और वन डे में रन

अपने करियर के दौरान सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट और 463 वनडे मैच खेले हैं, जो अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। वहीं के सबसे लंबे फॉर्मेट में 200 मैच खेलने वाले सचिन इकलौते बल्लेबाज हैं।

Sachin Tendulkar Records

टेस्ट करियर में उन्होंने 329 पारियों में 15921 रन बनाए हैं और उनका औसत 53.78 रहा है। वहीं वनडे में उनके बल्ले से 18426 रन निकले हैं। टेस्ट और वनडे खेलने वाला कोई भी बल्लेबाज सचिन के रिकॉर्ड के आसपास भी नजर नहीं आया है।

 

शतकों पर शतक

सचिन तेंदुलकर इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में शतक पर भी शतक बनाया है। उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के बस की बात नहीं है। वन डे फॉर्मेट में उन्होंने 49 और टेस्ट क्रिकेट में 51 सेंचुरी बनाई है।

Sachin Tendulkar Records

 

सबसे ज्यादा वनडे और टेस्ट

24 सालों के करियर में सचिन ने 200 टेस्ट मैच और 463 वनडे मैच खेले हैं। इन दोनों ही फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले सचिन इकलौते बैट्समैन हैं। इन दिनों T20 की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और शायद ही कोई बल्लेबाज होगा जो सचिन के इस रिकॉर्ड के करीब भी पहुंच पाए।

Sachin Tendulkar Records

टेस्ट क्रिकेट की बाउंड्री

अपने करियर के दौरान 200 मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाने के अलावा सचिन तेंदुलकर ने 51 शतक और 68 फिफ्टी बनाई है। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बाउंड्री लगाने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है। सफेद जर्सी में उन्होंने 2127 बार बॉल को बाउंड्री तक पहुंचाया है। इसमें 69 गगनचुंबी छक्कों के साथ 2058 चौके शामिल हैं।

 

सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप

मास्टर ब्लास्टर के नाम पर सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में उन्होंने 6 वर्ल्ड कप खेले हैं। आखिरी विश्वकप के दौरान उन्होंने टीम इंडिया को विजेता भी बनाया। 1992 में उन्होंने अपना पहला वर्ल्ड कप खेला था इसके बाद वह 1996,1999, 2003, 2007 और 2011 में भी वर्ल्ड कप खेलते नजर आए हैं।

Sachin Tendulkar Records

क्रिकेट के इस महारथी ने अपने करियर की शुरुआत से लेकर आखिर तक रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए हैं और भारत का सीना गर्व से चौड़ा किया है। अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस के चलते सचिन को क्रिकेट की दुनिया का भगवान कहा जाता है और अब क्रिकेट को अलविदा कहने के बावजूद भी उनका स्टारडम उसी तरह जारी है, जैसा कि पिच पर खेलने के दौरान हुआ करता था।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News